शिक्षक दिवस के अवसर पर आरयूआईडीपी एवं स्वच्छ भारत मिशन 2.0 नगर परिषद के जागरुकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को एफएसटीपी एवं स्वच्छता की दी जानकारी
शिक्षक दिवस के अवसर पर आरयूआईडीपी एवं स्वच्छ भारत मिशन 2.0 नगर परिषद के जागरुकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को एफएसटीपी एवं स्वच्छता की दी जानकारी

नीमकाथाना : शिक्षक दिवस के अवसर पर राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना आरयूआईडीपी की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई एवं स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), नगर परिषद नीमकाथाना के जागरूकता कार्यक्रम के तहत श्रीमती नारायणी देवी मोदी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छावनी नीमकाथाना में उपस्थित विधार्थियों को सहायक सामाजिक विकास एवं जेंडर सपोर्ट गोविन्द सिंह मीणा ने बताया कि साफ सफाई, स्वच्छता का पूरा ध्यान रखे जिससे मच्छर, मक्खी न हो और डेंगू, मलेरिया से रोगो से बचा जा सके। इस विद्यालय जागरुकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बताया कि आपके घरों के सेप्टिक टैंकों से निकलने वाले मल-जल को टेंकों में भरकर राणासर रोड इंडस्ट्री एरिया में बन रहे एफएसटीपी में ले जाया जाएगा, वहां इसको ट्रीट कर खाद बनाया जाएगा और खाद का उपयोग वानिकी, पेड़ो में किया जाएगा, इसके निस्तारण के समय जो गंदगी होती थी उससे निजात मिलेगी व वातावरण स्वच्छ रहेगा । जागरूक की इसी कड़ी में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0, नगर परिषद नीमकाथाना एम.आई.एस इंजीनियर मुकेश सैनी ने विधार्थियों को स्वछता एप मोबाइल पर डाउनलोड करना और स्वच्छता एप की उपयोगिता के बारे में बताया वहा उपस्थित समस्त अध्यापक एवं बैंक कर्मचारियों को मोबाईल ऐप डाउनलोड करवाने के साथ ही घरों में हरा एवं नीला डस्टबीन प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी ने की योगी ने भी बच्चों को साफ-सफाई के बारे में बताया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या लक्ष्मी शर्मा, सहायक प्रधानाचार्या मन्जू मीणा, ऐ.यू. बैंक शाखा प्रबन्धक राजेश शर्मा, समस्त विधालय स्टाफ एवं विद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया।