[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सड़क पर रखे ब्लॉक से टकराकर पंप मालिक की मौत:नगर परिषद कमिश्नर सहित अन्य पर लापरवाही का आरोप, पिता ने दर्ज करवाया मामला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सड़क पर रखे ब्लॉक से टकराकर पंप मालिक की मौत:नगर परिषद कमिश्नर सहित अन्य पर लापरवाही का आरोप, पिता ने दर्ज करवाया मामला

सड़क पर रखे ब्लॉक से टकराकर पंप मालिक की मौत:नगर परिषद कमिश्नर सहित अन्य पर लापरवाही का आरोप, पिता ने दर्ज करवाया मामला

सीकर : सीकर में सड़क पर रखे सीमेंट के ब्लॉक से टक्कर लगने के बाद घायल पेट्रोल पंप मालिक की मौत हो गई। मामले में मृतक के पिता ने उद्योग नगर थाने में नगर परिषद कमिश्नर सहित अन्य स्टाफ के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए उद्योग नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।

सीकर के पिपराली रोड पर सूर्य नगर में रहने वाले सायरमल मीणा ने बताया कि 30 अगस्त 2024 को उनका बेटा अमित कुमार मीणा (35) रात को करीब 8:15 बजे अपने रिद्धि सिद्धि पेट्रोल पंप,झुंझुनू रोड से निकला। जो अपनी बाइक लेकर नवलगढ़ रोड से अपने घर सूर्य नगर की तरफ आ रहा था। रात को करीब 8:30 से 9 बजे के बीच वह अर्चना ट्रेडिंग कंपनी नवलगढ़ रोड के नजदीक कट के पास पहुंचा,तो वहां पर रिपेयर किए हुए पेच पर रखे सीमेंट के ब्लॉक से उसकी बाइक टकराई।

इसके बाद अमित के सिर से हेलमेट खुलकर रोड के साइड में गिर गया। और फिर अमित का सिर रोड के डिवाइडर से टकरा गया। जिससे उसके शरीर पर कई गंभीर चोट आई। वहां स्थित सुरेंद्र जनरल और किराना स्टोर पर मौजूद लोग और अन्य पड़ोसी अमित को टेंपो के जरिए एसके अस्पताल लेकर गए। जहां पर इलाज के दौरान डॉक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पहले मृग रिपोर्ट दर्ज हुई।

3 सितंबर को पिता सायरमल मीणा मौके को देखने के लिए गए और वहां लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि उसे रोड पर पेच रिपेयर का काम नगर परिषद सीकर के द्वारा किया गया। और उन्हीं के लोगों के द्वारा रिपेयर किए हुए पेच पर सीमेंट का एक बड़ा ब्लॉक रख दिया गया। वहां न तो मौके पर कोई रेड ब्लिंकर और बैरिकेडिंग, साइनबोर्ड, डायवर्जन बोर्ड लगा रखे थे। यदि नगर परिषद द्वारा लापरवाही नहीं बरती जाती तो उनके बेटे की मौत नहीं होती ऐसे में संबंधित दोषी अधिकारी(आयुक्त नगर परिषद सीकर, सभापति नगर परिषद, अधिशासी अभियंता परिषद, सहायक अभियंता नगर परिषद, कनिष्ठ अभियंता नगर परिषद और संबंधित ठेकेदार) के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

मृतक अमित के पिता सायरमल ने वह पीडब्ल्यूडी विभाग के रिटायर्ड सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर हैं। जिनका बेटा पेट्रोल पंप चलाता था। मृतक अमित के दो जुड़वा बेटियां हैं।

मामले में उद्योग नगर थानाधिकारी सुरेंद्र देगड़ा का कहना है कि फिलहाल रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

Related Articles