[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

14 सितंबर से​​​​​​​ खेतड़ी में बाबा सुंदरदास का मेला:तैयारियों को लेकर कमेटी और प्रशासन की हुई बैठक, सुरक्षा के लिए लगेंगे सीसीटीवी कैमरे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

14 सितंबर से​​​​​​​ खेतड़ी में बाबा सुंदरदास का मेला:तैयारियों को लेकर कमेटी और प्रशासन की हुई बैठक, सुरक्षा के लिए लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के गाडराटा में बाबा सुंदर दास के लक्खी मेले को लेकर बुधवार को मेला कमेटी व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बैठक हुई। यह मेला 14 सितंबर से शुरू होगा और पांच दिन तक चलेगा।

बैठक में मेला कमेटी ने मैदान से अतिक्रमण हटाकर दुकानें आवंटित करने की मांग की। मेला कमेटी अध्यक्ष विजयपाल सिंह ने बताया करीब पांच सौ साल से बाबा सुंदर दास महाराज के मंदिर से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। बाबा के बारे में मान्यता है कि बाबा के दरबार में हर मनोकामना यहां पूर्ण होती है। उन्होंने बताया यह मेला भाद्रपद की एकादशी से शुरू होकर पूर्णमासी तक भरता है, जिसमें लोग जात लगाने आते हैं।

सुंदरदास सेवा समिति के अध्यक्ष विजयपाल सिंह ने बताया मेले के लिए साफ सफाई करवा कर मेले में दुकाने लगाने की जगह चयनित की जा चुकी है। सड़क से दोनों तरफ बीस फुट चौड़ा रखा गया है तथा मेले की व्यवस्था के लिए वालंटियर बनाए जा रहे हैं। कानून व्यवस्था को देखते हुए पूरा मेला सीसीटीवी कैमरे की जद में रहेगा। मेले में लाइटिंग की व्यवस्था भी पूरी की जा रही है। श्रद्धालु आराम से बाबा के दर्शन कर सकें, इसके लिए बैरिकेडिंग भी लगाई जा रही है।

पुलिस की तरफ से भी करीब दो सौ पुलिसकर्मियों का जाब्ता मांगा गया है। चिकित्सा विभाग की ओर से पांच टीमें मेले के लिए गठित की गई हैं जो दिन रात ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।

इस मौके पर एसडीएम सविता शर्मा, नायब तहसीलदार विजयपाल सिंह, थानाधिकारी सरदारमल यादव, जगत सिंह, अजीत सिंह, बीडीओ महादेव सिंह, एईएन बिजली घनश्याम नारवारा, जलदाय एईएन रजत शर्मा, जेईएन सुमन सैनी, रोडवेज प्रबंधक रामवतार चांवरिया, सुधीर कुमार, विकास कुमार, नरेश कुमार, राजेश खटाणा, मनीष कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles