शौर्यचक्र विजेता जाखड़ के साथ हुए अभद्र व्यवहार के विरोध में पूर्व सैनिकों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
झुंझुनूं : शौर्यचक्र विजेता विकास जाखड़ के साथ जयपुर में हुए दुर्व्यहार के विरोध में मंगलवार को पूर्व सैनिकों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा।
सुबह करीब दस बजे पूर्व सैनिक शहीद स्मारक के बाहर एकत्रित हुए। यहां से रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। प्रदर्शन किया। बाद में एडीएम रामतरन सोंकरिया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विकास जाखड़ के साथ जयपुर आदर्श नगर में हुई घटना की निंदा की गई। विधायक पर कार्यवाही की मांग की गई।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक संघ जिला अध्यक्ष कैप्टन ताराचंद नूनिया, गौरव सेनानी सेवा समिति अध्यक्ष कप्तान महेंद्र सिंह झाझड़िया, पूर्व सैनिक सेवा परिषद अध्यक्ष सूबेदार रामनिवास डूडी, सीएपीएफ संगठन अध्यक्ष विद्याधर दूलड़, सचिव रामनिवास महरिया, नेवल संस्था अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह चकबास, कैप्टन अमरचंद खेदड़, कैप्टन धर्मपाल भांबू, कैप्टन सीताराम धींवा, लेफ्टिनेंट दिलीप झाझड़िया, सीपीओ उमेद सिंह महला, नरेंद्र ढाका, मामराज सिंह, सूबेदार रामनिवास थाकन, सुमेर सिंह, हरफूल सिंह, विनोद कुमार मूंड, महिपाल सिंह, सूबेदार प्यारेलाल मीणा, कैप्टन मोहनलाल, कैप्टन श्रीनिवास समेत अनेक पूर्व सैनिक है।