जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : सैनिक वीरधरा झुंझुनू के समस्त पूर्व सैनिक संगठनों के पदाधिकारीयो ने शहीद स्मारक झुंझुनूं में एक संयुक्त मीटिंग का आयोजन किया जिसमें शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ के साथ जयपुर आदर्श नगर में हुई मारपीट वह राजनीतिक दबाव में आकर झूठे मुकदमे लगाकर हिरासत में लेने की कठोर निंदा की सभी संगठनों ने जिला कलेक्टर महोदय के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया है पूर्व सैनिक संघ उपाध्यक्ष कैलाश सुरा ने बताया की आज सभी संगठनों ने सामूहिक रूप से शांति प्रिय तरीके से सरकार से मांग की है जल्द से जल्द सरकार विकास जाखङ के साथ न्याय करें और दोषी विधायक के ऊपर कार्यवाही करें यदि सरकार जल्दी ही इसको अमल में नहीं लाती है तो पूर्व सैनिक संगठनो को उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंता पङेगा इसकी जिम्मेवार सरकार होगी।
इस दौरान पूर्व सैनिक संघ जिला अध्यक्ष कैप्टन ताराचंद नूनिया, गौरव सेनानी सेवा समिति अध्यक्ष कप्तान महेंद्र सिंह झाझरिया, पूर्व सैनिक सेवा परिषद अध्यक्ष सूबेदार रामनिवास डुडी, सीएपीएफ संगठन अध्यक्ष विदादर दूलङ, सचिव रामनिवास महरिया, नेवल संस्था अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चकबास, कैप्टन अमरचंद खेदङ, कैप्टन धर्मपाल भांभू, कैप्टन सीताराम थिवा, लेफ्टिनेंट दिलीप झाझरिया, सिपीओ उमेद सिंह महला नरेंद्र ढाका मामराज सिंह सूबेदार रामनिवास थाकन सुमेर सिंह हरफूल सिंह विनोद कुमार मुंड मनपाल सिंह रामविलास, सीपीओ लालचंद प्रेमी, पिओ दयाराम पूनिया, लेफ्टिनेंट श्रीराम खीचड़, सूबेदार दीपचंद, अमर सिंह खीचड़, सूबेदार देवकरण सिंह, पोकरमल, रामनिवास डूडी, कैप्टन भगवान सिंह महला, सूबेदार अनिल कुमार ढाका, सूबेदार प्यारेलाल मीणा, कैप्टन मोहनलाल कैप्टन श्रीनिवास सहित काफी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।