बीजेपी विधायक रामबिलास बोले-लग नहीं रहा प्रदेश में सरकार बदली:यूडीएच मंत्री खर्रा पर बिफरे, कहा- मंत्री सो रहे है, किसी विधायक का काम नहीं हो रहा
बीजेपी विधायक रामबिलास बोले-लग नहीं रहा प्रदेश में सरकार बदली:यूडीएच मंत्री खर्रा पर बिफरे, कहा- मंत्री सो रहे है, किसी विधायक का काम नहीं हो रहा

जयपुर : लालसोट से बीजेपी विधायक रामबिलास मीणा अपनी ही सरकार के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा की कार्यशैली से नाराज दिखे। उन्होंने यहां तक कह दिया कि वे सीएम से उनकी शिकायत करेंगे। मीणा सोमवार को सचिवालय पहुंचे थे और खर्रा से मुलाकात की थी। बताया जाता है कि विधायक की मंत्री खर्रा के चैम्बर में बहस भी हो गई थी।
विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा- मेरे विधानसभा क्षेत्र में जेईएन-एईएन के पद खाली पड़े हैं। आज चौथी बार मंत्री झाबर सिंह खर्रा से एक जेईएन लगवाने के लिए मिलने आया हूं लेकिन इनको कोई मतलब नहीं है। ऐसे तो हमारी सरकार में मंत्री बैठे है, जो सो रहे है।

लग ही नहीं रहा सरकार बदली है
विधायक रामबिलास मीणा ने कहा- सरकार में काम नहीं होने की व्यथा हर विधायक की हैं। मैं सीएम भजनलाल शर्मा से मिलकर इसकी शिकायत करूंगा। उन्होंने कहा कि हमें लग ही नहीं रहा कि प्रदेश में सरकार बदली हैं। मेरे विधानसभा की नगरपालिका में पर्याप्त स्टाफ नहीं है। मंत्री सुनवाई नहीं कर रहे है, उनके चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
पहले भी विधायक जता चुके है नाराज़गी
इससे पहले भी कई विधायक सरकार की कार्यशैली को लेकर नाराज़गी जता चुके हैं। करीब डेढ़ महीने पहले बांदीकुई से बीजेपी विधायक भागचंद टांकड़ा ने विधानसभा में ही अपनी सरकार के वन विभाग पर वसूली करने के आरोप लगाए थे। उन्होंने विधानसभा में वन एवं पर्यावरण विभाग की अनुदान मांगों पर बोलते हुए कहा था कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में वनकर्मी चौथ वसूली कर रहे हैं।
बजरी की ट्रैक्टर-ट्रॉली को मिट्टी की बताकर कम जुर्माना लगाया जाता है। वहीं, ट्रैक्टर मालिक से 50-50 हजार रुपए की रिश्वत ली जाती है। उन्होंने कहा- इस पूरे प्रकरण में वन कर्मियों के साथ-साथ रेंजर राजेश कुमार शर्मा भी शामिल हैं।
विधायक ने कहा- जब मैंने इस चौथ वसूली का विरोध किया तो वन विभाग ने मेरे खिलाफ ही राजकार्य में बाधा डालने और मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दिया। इसके अलावा अन्य कई विधायक सरकार में काम नहीं होने के बात कह चुके हैं।

पर्ची सरकार हर मोर्चे पर नाकाम
विधायक रामबिलास मीणा के बयान के बाद अब कांग्रेस सरकार पर हमलावर हैं। पीसीसी ने रामबिलास के बयान को सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर करते हुए लिखा- ‘चोर है सब, कोई सुनवाई नहीं हो रही। ध्यान से सुनिए, अपनी ही पर्ची सरकार के लिए भाजपा विधायक रामबिलास मीणा के बोल।’
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- प्रदेश में सत्तारुढ़ पार्टी भारतीय जनता पार्टी के विधायक अपनी सरकार के खिलाफ खुलकर सड़को पर आने लगे हैं। जब सरकार के चुने हुए जनप्रतिनिधियों एवं सरकार के मध्य ही आपसी तालमेल का अभाव साफ दिखाई पड़ रहा है तो राजस्थान की जनता किस हाल में होगी ? पर्ची सरकार पूर्णतया हर मोर्चे पर नाकाम हैं।