तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण शिविर शुभारंभ
तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण शिविर शुभारंभ

खेतड़ीनगर : राउमावि में सोमवार को पीईईओ/यूसीईईओ का तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेतड़ी तहसीलदार नीलमराज बंसीवाल थे। विशिष्ट अतिथि केवी प्रधानाचार्य प्रहलाद सिंह मौजूद थे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य ब्रह्मानंद दोचानिया ने की। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दिप प्रज्जवलित कर शिविर का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। सीबीईओ कार्यालय के आरपी भानुप्रकाश एवं एसीबीईओ अनीता ने शिविर में प्रशिक्षण दिया। प्रधानाचार्य ब्रह्मानंद दोचानिया ने शिविर की रूप रेखा पर प्रकाश डाला। प्रदीप कुमार मेहरडा एवं जगदीप यादव ने केआरपी के रूप में कार्य किया। प्रशिक्षण शिविर में नोडल अधिकारी जिलेसिंह, प्रधानाचार्य, सागर मल गुर्जर सहित खेतडी ब्लॉक के समस्त पीईईओ ने भाग लिया।