[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पीसीसी सचिव ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ:खासोली और चूरू के बीच हुआ पहला मैच


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़देशराजस्थान

पीसीसी सचिव ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ:खासोली और चूरू के बीच हुआ पहला मैच

पीसीसी सचिव ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ:खासोली और चूरू के बीच हुआ पहला मैच

चूरू : चूरू के गांव घांघू में रविवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन पीसीसी सचिव मुस्ताक, एसीएमएचओ डॉ. अहसान गौरी, जयचंद मेघवाल, लखेंद्र सिंह, अनवर खान व बरकत खान ने फीता काटकर किया।

मुख्य अतिथि पीसीसी सचिव मुश्ताक खान ने कहा ऐसी प्रतियोगिताओं से नए आने वाले खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि अब युवा शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी अपनी प्रतिभा का कौशल दिखाए। खेल के क्षेत्र में आगे बढ़कर अपना भविष्य संवारे। खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलते हुए जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। हार जीत खेल का एक हिस्सा होता है।

खिलाड़ियों से हाथ मिलाते मुख्य अतिथि।
खिलाड़ियों से हाथ मिलाते मुख्य अतिथि।

एसीएमएचओ डॉ. अहसान गौरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, केवल उन्हें तराशने वाला चाहिए। हमें ग्रामीण स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमें क्रिकेट के अलावा, कबड्डी, खो खो और ऐथ्लैटिक्स में भी आगे बढ़ना चाहिए। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला खासोली व चूरू की टीम के बीच खेला गया। जिसमें खासोली की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए चूरू को करारी शिकस्त दी। इस मौके पर पुलकित चौधरी, आसिफ खान, गुलजार खान, अमजद खान, अनीश खान , हनुमान, खुशी मोहम्मद कुरैशी, तोफीक कुरैशी, हारून खान, अरबाज खान, विक्रम गोदारा, अंकुश फगेड़िया, रजनीश गोदारा आदि मौजूद थे। प्रतियोगिता के आयोजक जावेद खान व मनवर खान ने बताया कि प्रतियोगिता में तीस से ज्यादा टीमें भाग ले रही है। संचालन पीटीआई सफी मोहम्मद ने किया।

Related Articles