पार्किंग विवाद के बाद मर्डर, रैली निकालकर जताया विरोध:बुहाना कस्बा बंद; आरोपियों ने दांतों से काटा था, 2 दिन बाद मौत
पार्किंग विवाद के बाद मर्डर, रैली निकालकर जताया विरोध:बुहाना कस्बा बंद; आरोपियों ने दांतों से काटा था, 2 दिन बाद मौत

बुहाना : झुंझुनूं जिले के बुहाना कस्बे में दो दिन पहले एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। दो दिन इलाज चलने के बाद युवक ने दम तोड़ दिया। रविवार को विरोध में लोगों ने कस्बा बंद करा दिया और रैली निकालकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
बुहाना उपखंड मुख्यालय पर रविवार को लोगों ने विरोध में अपनी दुकानें बंद कर दी। लोगों ने रैली निकालकर आरोपियों को गिरफ्तार करने, परिजनों और स्थानीय लोगों ने 50 लाख रुपए का मुआवजा और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। रैली निकालने के बाद लोगों ने डिप्टी एसपी को ज्ञापन दिया।

पिता ने हत्या का मामला दर्ज कराया
पुलिस के अनुसार बुहाना निवासी चतरुराम ने रिपोर्ट दी कि 28 अगस्त को मिठाई की दुकान के पास उसके बेटे रमेश कुमार के साथ बुहाना निवासी वाहिद एवं उसके चार-पांच साथियों ने बेरहमी से लात-घूंसों से मारपीट की थी।
रमेश के पिता ने हत्या का मामला थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। प्रकरण की जांच थाना प्रभारी कस्तूर वर्मा कर रहे हैं।

घर के आगे वाहन खड़ा करने को लेकर विवाद, दांतों से काटा
पुलिस ने बताया कि घर के आगे वाहन खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ था। आरोप है कि आरोपियों ने रमेश को दातों से काट लिया। पिता ने पहले घायल बेटे का इलाज निजी अस्पताल में कराया। इसके बाद शुक्रवार को हालत बिगड़ी तो एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।