पर्यावरण के लिए मोटिवेशन प्रतियोगिता
पर्यावरण के लिए मोटिवेशन प्रतियोगिता

झुंझुनूं : शनिवार 31 अगस्त को सुबह 11.15 बजे महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं के सौजन्य से द टैगोर स्कूल के प्रांगण में पर्यावरण पर पेंटिंग एवं प्रश्नोत्तरी मोटिवेशन कार्यक्रम रखा गया जिसमें क्लास पांचवी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता रखी गई प्लास्टिक से होने वाले नुकसान व पेड़ पौधों का महत्व आदि को पेंटिंग में दर्शाया गया तथा बच्चों को मोटिवेशन दिया गयाl इस प्रतियोगिता मैं तीन बच्चे फर्स्ट सेकंड थर्ड रहे एवं 7 बच्चों को द बेस्ट अवार्ड के लिए चुना गया l
महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 10 विद्यार्थियों को MI सर्टिफिकेट एवं इनाम दिए गए कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष सत्यदेव दडिया ने शानदार कार्यक्रम के लिए स्कूल डायरेक्टर तरुण अहलावत को बहुत-बहुत साधुवाद दिया एवं बच्चों को मोटिवेशन दिया l
इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष शकुंतला पुरोहित, नितिन अग्रवाल, सचिव पुष्कर जांगिड़ कार्यक्रम संयोजक विनोद कुमार रोहिल्ला, मदन सिंह प्रेमी, गोविंद कुमावत, राजेंद्र भाटी एवं नेहा शर्मा एकडेमी डायरेक्टर, सुमेर झाझड़िया प्रिंसिपल तथा कॉर्डिनेटर रितिका कार्यक्रम में उपस्थित थेl