[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला स्तरीय 52वीं मातेश्वरी वाद-विवाद प्रतियोगिता 2024 के आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़देशराजस्थान

जिला स्तरीय 52वीं मातेश्वरी वाद-विवाद प्रतियोगिता 2024 के आयोजन

जिला स्तरीय 52वीं मातेश्वरी वाद-विवाद प्रतियोगिता 2024 के आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : श्री राणी सती बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय 52वीं मातेश्वरी वाद-विवाद प्रतियोगिता 2024 का आयोजन दिनांक 30.08.2024 को प्रातः 10.15 बजे से किया गया। जिसमे जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के संभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का”A.I का बढता प्रयोग भविष्य के लिए खतरा है” के पक्ष विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यालय के सभागार में मंदिर कमेटी के सभापति व आज के कार्यक्रम के अध्यक्ष सतीश झुंझुनूंवाला ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमेश कुमार जालान (सहायक आयुक्त वाणिज्य कर विभाग, झुंझुनूं) व विशिष्ट

अतिथि दीपा राणासरिया (सूचना प्रोधौगिकी एवं संचार विभाग, झुंझुनूं) रही। डॉ पंकज पारीक (व्याख्याता, सेठ नेतराम मघराज गर्ल्स कॉलेज, झुंझुनूं), गोपाल शर्मा (व्याख्याता, महर्षि दयानन्द सरस्वती कॉलेज झुंझुनूं) तथा सुरेश कुमार सैनी (प्रोग्रामर, झुंझुनूं) ने निर्णायकगण पद सुशोभित किया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली जी.बी.मोदी पब्लिक स्कूल, शाह मार्केट, झुंझुनूं को चल वैजयन्ती व कप प्रदान किया गया। द्वितीय स्थान पर रहने वाली श्री राणी सतीजी बा.उ.मा. विद्यालय झुंझुनूं को कप प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम वक्ता के रूप में अनन्या शर्मा (जी.बी.मोदी पब्लिक स्कूल) द्वितीय वक्ता चंचल सहल (श्री राणी सती बा.उ.मा.विद्यालय) तृतीय वक्ता तनवी जगनानी (एस.एस. मोदी विद्या विहार, झुंझुनूं) और सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

मंच संचालन ज्योति पुरोहित ने किया। कार्यक्रम प्रभारी रजनी शर्मा व धारा गौड रही।

इस अवसर पर मंदिर कमेटी के सभापति सतीश झुंझुनूंवाला बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज व विद्यालय शिक्षा संयोजक ताराचन्द जालान, मंदिर बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज विवेक एस रूड्या, रमेश पाटोदिया, विद्यालय प्रबंधक समिति सदस्य मोनालिसा झुंझुनूंवाला, सी.ए. मनीष अग्रवाल, विद्यालय सचिव लक्ष्मीकांत शर्मा, श्रीमान् विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती मधु शर्मा व समस्त विद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के देवकी देवी पाटोदिया सभागार में किया गया।

Related Articles