सेफरागुवांर ग्रामीण विधायक का आज करेंगे नागरिक अभिनंदन
सेफरागुवांर ग्रामीण विधायक का आज करेंगे नागरिक अभिनंदन
खेतड़ी : सेफरागुवांर गांव में शनिवार को विधायक का नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएंगा। विधायक प्रवक्ता प्रभु राजोता ने बताया कि शनिवार सुबह ग्यारह बजे सेफरागुवांर ग्रामीणों द्वारा खेतड़ी विधायक इंजी. धर्मपाल गुर्जर का अभिनंदन किया जाएंगा।