[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कुठानिया के देई माई मेले की तैयारियां शुरू:प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा, कमेटी को मंदिर में सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

कुठानिया के देई माई मेले की तैयारियां शुरू:प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा, कमेटी को मंदिर में सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए

कुठानिया के देई माई मेले की तैयारियां शुरू:प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा, कमेटी को मंदिर में सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए

सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के कुठानिया गांव में स्थित देई माई मंदिर के वार्षिक मेले को लेकर शुक्रवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मंदिर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मेला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मंदिर में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए।

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुमेर सिंह ने बताया कि कुठानिया स्थित देई माई मंदिर का वार्षिक मेला 4 सितंबर को शुरू हो रहा है। एक पखवाड़े तक चलने वाले इस मेले में क्षेत्र के आसपास के अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश से भी लोग बच्चों के जात लगाने के लिए मंदिर में आते हैं। मंदिर में आने वाली भीड़ की व्यवस्था को लेकर मंदिर कमेटी की ओर से रेलिंग लगाकर व्यवस्था बनाई जा रही है, लेकिन मेले में उमड़ने वाली लाखों की भीड़ की व्यवस्था बनाने में प्रशासन की ओर से सहयोग किया जा रहा है।

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मंदिर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मंदिर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

पड़ोसी राज्यों से आते हैं श्रद्धालु

श्री देई माई प्राचीन समय से राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित अन्य राज्यों के लाखों की संख्या में आने वाले श्रृद्धालुओं के लिए प्रसिद्ध है। इस पखवाड़े मेले में नवजात शिशुओं के बोलने की मन्नत एवं जात-जडूला परंपरा के निर्वहन के लिए लोग आते हैं। मेला कमेटी महीने भर पहले से ही तैयारियों में जुट जाती है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मेला परिसर का जायजा लिया। एसडीएम हेमंत कुमार ने मंदिर में बैरिकेड लगाने, मेले में आने वाले श्रृद्धालुओं के लिए पार्किंग व्यवस्था बनाने, अस्थाई शौचालय बनाने, और मेले की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए 20 महिला और पुरुष वालंटियर लगाने के निर्देश दिए।

टूटी सड़क को ठीक करने के निर्देश

इसके साथ ही, कुठानिया और माकड़ो की ओर से आने वाली टूटी सड़क को ठीक करने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके अलावा, मेला कमेटी को मंदिर परिसर में साफ-सफाई, बिजली, और पानी का पुख्ता इंतजाम करने के भी निर्देश दिए गए।

इस मौके पर एसडीएम हेमंत कुमार, डीएसपी नोपाराम भाकर, नायक तहसीलदार बंजरग जाखड़, थानाधिकारी कैलाश चंद यादव, एएसआई धुड़सिंह सिंह, गिरदावर अनिल कुमार, पटवारी बलवीर सिंह, सरजीत, ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार, रमेश कुमार, माकड़ो सरपंच नरेंद्र डैला, सुनील कुमार मोदी भारू, सुरेश पहलवान, रमेश डागर, नरेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, नरपतसिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles