शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर बेमियादी धरना जारी:शिकायत के बाद भी नगर पालिका नहीं दे रही ध्यान
शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर बेमियादी धरना जारी:शिकायत के बाद भी नगर पालिका नहीं दे रही ध्यान

चूरू : चूरू की रतनगढ तहसील में सफाई व्यवस्था व अन्य समस्याओं को लेकर पार्षद लालचंद प्रजापत सहित कई वार्डों के लोग सराफ संपवैल के पास बेमियादी धरने पर बैठे है। पार्षद प्रजापत ने बताया कि नगरपालिका प्रशासन से बार-बार निवेदन करने के बाद भी पालिका इस मार्ग पर एकत्रित बरसाती पानी की निकासी एवं सफाई व्यवस्था की तरफ ध्यान नहीं दे रही है। पालिका प्रशासन की हठधर्मिता के खिलाफ उनको अनिश्चितकालीन धरना शुरू करना पड़ा है।
पार्षद ने पूर्व में दिए गए ज्ञापन में बताया कि स्टेशन रोड, संगम विहार कॉलोनी, सराफ संपवैल, उतरादा बाजार, पोस्ट ऑफिस व रेलवे अंडरब्रिज आदि स्थानों पर एकत्रित होने वाले बारिश के पानी से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इसके अलावा पालिका में शिकायत रजिस्टर उपलब्ध करवाने, नगरपालिका की साधारण सभा करवाने, पालिका में होने वाली मीटिंग की प्रोसेडिंग उपलब्ध करवाने, शहर के विभिन्न स्थानों पर रोड लाइटों को दुरुस्त करवाने आदि मांगों का भी उल्लेख किया गया है। लेकिन पार्षद के द्वारा उठाई गई समस्याओं का समाधान नहीं होने पर उन्होंने विरोध स्वरूप धरना शुरू कर दिया है।
पार्षद के साथ वार्ड के इंद्रचंद प्रजापत, श्रीगोपाल, भगवानाराम, महावीर दानोदिया, राजकरण चौहान व गफ्फूर खान सहित अनेक लोग मौजूद थे।