महराणा में घर में घुसकर महिला से मारपीट:सिंघाना पुलिस ने एक और आरोपी को पकड़ा, चार की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी
महराणा में घर में घुसकर महिला से मारपीट:सिंघाना पुलिस ने एक और आरोपी को पकड़ा, चार की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी

सिंघाना : सिंघाना पुलिस ने महराणा में घर में घुसकर एक महिला के साथ मारपीट करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस ने चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि एक आरोपी फरार चल रहा था।
थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि 25 मार्च को महराणा निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने परिवार के साथ घर पर सो रही थी। इसी दौरान विकास, प्रवीण कुमार, विकास उर्फ धोलिया, सिहोडिया की ढाणी निवासी सुशील उर्फ गेंडा और जयमल का बास निवासी सेठी उसके घर में घुस आए और बेरहमी से मारपीट की। आरोपियों ने महिला के साथ अभद्र व्यवहार भी किया। शोर मचने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी फरार हो गए।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी शरद चौधरी के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की और आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की। पुलिस ने पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन एक आरोपी फरार था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सिहोडिया की ढाणी निवासी सुशील उर्फ गेंडा को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट के दो मामले दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त, पुलिस ने इश्कपूरा में एक किराना दुकान से अवैध शराब बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और शराब बरामद की।