घर के बाहर गिरे कुरकुरे को लेकर विवाद:आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी दी, बोला- मोहल्ले में नहीं रहने दूंगा
घर के बाहर गिरे कुरकुरे को लेकर विवाद:आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी दी, बोला- मोहल्ले में नहीं रहने दूंगा

सीकर : घर के बाहर पैकेट से कुरकुरे गिरने की मामूली बात को लेकर महिला से मारपीट करने का मामला सामने आया है। महिला ने अपने पड़ोसी पर जान से मारने की धमकी देने व मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। मामला सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में फरजाना (26) निवासी, लक्ष्मणगढ़ ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ में वार्ड नंबर 16 पुरानिया कुआं के पास उसका घर है। घर में वह एक छोटी दुकान चलाती है जिससे उसके परिवार का गुजारा होता है। महिला के पास दुकान पर सामान लेने के लिए एक छोटा बच्चा आया और उसने एक कुरकुरे का पैकेट लिया। बच्चे ने कुरकुरे का पैकेट फाड़ कर आधे कुरकुरे वहीं खा लिए और बाकी के कुरकुरे महिला के पड़ोसी इमामुद्दीन खोखर के मकान के बाहर बने चबूतरे पर गिरा कर चला गया।
कुछ समय बाद आरोपी इमामुद्दीन घर से निकाला और महिला के साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट करने लग गया। मारपीट में महिला को काफी चोटें आई हैं। नाक की हड्डी पर भी गहरी चोट लगी है। आरोपी ने महिला को पुलिस में शिकायत देने पर कहा कि अगर उसने पुलिस में रिपोर्ट दी तो वह उसे जान से मार देगा और मोहल्ले में नहीं रहने देगा।
महिला ने आरोप लगाए हैं कि आरोपी लड़ाकू प्रवृत्ति का है और हर दिन झगड़ा करता रहता है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल रामदेव सिंह कर रहे हैं।