[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सवारियों से भरी टैम्पू ट्रैवल्स बस चलते ट्रक से टकराई:रिंग रोड उतरने के दौरान महापुरा पर हुई दुर्घटना,बस में सवार 12 सवारियों को आई गम्भीर चोट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सवारियों से भरी टैम्पू ट्रैवल्स बस चलते ट्रक से टकराई:रिंग रोड उतरने के दौरान महापुरा पर हुई दुर्घटना,बस में सवार 12 सवारियों को आई गम्भीर चोट

सवारियों से भरी टैम्पू ट्रैवल्स बस चलते ट्रक से टकराई:रिंग रोड उतरने के दौरान महापुरा पर हुई दुर्घटना,बस में सवार 12 सवारियों को आई गम्भीर चोट

जयपुर : भांकरोटा थाना इलाके में आज सुबह सवारियों से भरी टैम्पू ट्रैवल्स बस रोड पर आगे चल रहे ट्रोले से टकरा गई। दुर्घटना के दौरान बस में 21 लोग मौजूद थे जिन में 15 महिलाएं,3 पुरुष और 1 बच्ची थी। दुर्घटना में घायल लोगों को तत्काल 108 की सहायता से एसएमएस ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान एक की मौत हो गई हैं।

दुर्घटना स्थल पर मौजूद मुकेश जाट ने बताया कि महापुरा के पास आज सुबह करीब 5 बजे रिंग रोड उतरने से करीब 500 मीटर पहले एक फोर्स ट्रैवल्स बस नंबर DD 03 T 9270 का आगे चल रहे ट्रेलर के अचानक ब्रेक लगाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस बस में ड्राइवर सहित कुल 21 सवारी थी जिसमे 15 महिला तीन पुरुष एक बच्ची थी। दुर्घटना के दौरान बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बस में सवार एक पुरुष व एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें 108 की सहायता से एसएमएस भेजा गया। करीब 10 घायलों का एसएमएस में उपचार चल रहा हैं। घायलों की जानकारी जुटाने में पुलिस लगी हुई हैं।

Related Articles