[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

घांघू में कबड्डी प्रतियोगिता 27 अगस्त को


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

घांघू में कबड्डी प्रतियोगिता 27 अगस्त को

घांघू में कबड्डी प्रतियोगिता 27 अगस्त को

चूरू : गोगानवमी के अवसर पर ऐतिहासिक गांव घांघू के मुख्य गोगामेड़ी परिसर में प्रतिवर्ष होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता इस बार 27 अगस्त को होगी।

मेला प्रबंध कमेटी के संयोजक केशरदेव प्रजापत ने बताया कि गोगामेड़ी मेला प्रबंध समिति द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से होने वाली इस प्रतियोगिता में विजेता को 11 हजार तथा उप विजेता टीम को 5100 रुपये एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार उप विजेता, बेस्ट केचर, बेस्ट रेडर को भी सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्रा की दो दर्जन से अधिक टीमें शामिल होने की संभावना है। भाग लेने वाली टीमों को सवेरे 10 बजे से पहले प्रतियोगिता स्थल पर आने के लिए कहा गया है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 97837 50711 पर सम्पर्क किया जा सकता है। मेला प्रबंध कमेटी एवं ग्राम के उत्साही युवकों द्वारा प्रतियोगिता की तैयारियां जोरशोर से की जा रही हैं।

Related Articles