[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शादी के नाम पर मजदूर से 3.25 लाख ठगे:फेसबुक के जरिए युवक को झांसे में लिया,युवती ने खुद को नर्स होना बताया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

शादी के नाम पर मजदूर से 3.25 लाख ठगे:फेसबुक के जरिए युवक को झांसे में लिया,युवती ने खुद को नर्स होना बताया

शादी के नाम पर मजदूर से 3.25 लाख ठगे:फेसबुक के जरिए युवक को झांसे में लिया,युवती ने खुद को नर्स होना बताया

सीकर : सीकर के दादिया थाना इलाके में शादी के नाम पर युवक के साथ ठगी का मामला सामने आया है। फेसबुक के जरिए युवती ने युवक को झांसे में लिया और 3.25 लाख रुपए ऐंठ लिए। दादिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दादिया थाना इलाके के रहने वाले युवक ने कोर्ट इस्तगासे से मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि वह सीकर शहर में रहकर मजदूरी का काम करता है। फेसबुक अकाउंट पर पूनम नाम की युवती का मैसेज आया। जिसने युवक से उसके नंबर मांगे। जब दोनों के बीच बातचीत होना शुरू हुई तो युवती ने कहा कि वह सीकर में राधाकिशनपुरा में रहती है जो 32 साल की है। युवती ने खुद के परिवार की हालत गरीब होना बताया। युवती ने पीड़ित युवक को अपने विश्वास में लेने के लिए एक आधार कार्ड भी भेजा और शादी करने की बात भी कही।

युवती ने अपनी मां के बीमार होने, भाई का एक्सीडेंट होने और अन्य जरूरत के नाम पर युवक से 3.25 लाख रुपए ठग लिए। जब युवक ने शादी के लिए युवती के घरवालों से मिलने की बात कही तो युवती के बताए गए एड्रेस पर कोई नहीं मिला। इसके बाद भी युवती ने कहा कि वह नागौर जिले में नर्स की नौकरी कर रही है और वही रहती है। लेकिन अब युवती ने शादी करने और पैसे लौटाने से भी मना कर दिया है। फिलहाल दादिया पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles