राजस्थान का साहित्यिक आंदोलन आज झुंझुनूं में
राजस्थान का साहित्यिक आंदोलन आज झुंझुनूं में
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के बैनर तले वरिष्ठ पत्रकार-साहित्यकार अनिल सक्सेना के द्वारा प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जाकर वर्ष 2011 से ‘राजस्थान का साहित्यिक आंदोलन‘ कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
भारतीय साहित्य और पत्रकारिता के उच्च मानदंड स्थापित करने और सांस्कृतिक उन्नयन के उद्देश्य से चल रहे राजस्थान का साहित्यिक आंदोलन रविवार को झुंझुनूं पहुंचेगा। इसी श्रृंखला में स्थानीय होटल राज में रविवार को सुबह 10 बजे से भारतीय साहित्य, संस्कृति और मीडिया विषय पर अनिल सक्सेना के संयोजन में परिचर्चा का आयोजन होगा। इस परिचर्चा की अध्यक्षता जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष मनोज मील करेंगे, वहीं मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक आईपीएस शरद चौधरी होंगे। परिचर्चा में झुंझुनूं जिले के चुनिंदा आमंत्रित साहित्यकार, पत्रकार,कलाकार और प्रबुद्धजन शामिल होंगें।