थोई पुलिस और जिला स्पेशल टीम की कार्रवाई:282 अवैध ट्रामाडोल कैप्सूल किए जब्त, 5 हजार रुपए का इनामी बदमाश फरार
थोई पुलिस और जिला स्पेशल टीम की कार्रवाई:282 अवैध ट्रामाडोल कैप्सूल किए जब्त, 5 हजार रुपए का इनामी बदमाश फरार

नीमकाथाना : नीमकाथाना की थोई पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को 282 ट्रामाडोल के कैप्सूल जब्त किए है। आरोपी पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया।
थोई थाना अधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि मोतीमौजी ढाणी तन झाडली से वांछित ईनामी आरोपी केदारमल गुर्जर उर्फ केडी के कब्जे से 282 अवैध नशीले कैप्सूल ट्रामाडोल बरामद किये गए हैं। आरोपी कई मामलों में फरार चल रहा था, जिसकी जिला स्पेशल टीम को सूचना मिली। आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई। आरोपी बाजरे के खेत में छुपकर सो रहा था, पुलिस की भनक लगते ही मोबाइल ओर अवैध नशीले कैप्सूल छोड़कर आरोपी फरार हो गया।
आरोपी मोतीमौजी ढ़ाणी तन झाड़ली निवासी केदारमल गुर्जर उर्फ केडी फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ लूट अपहरण मारपीट ओर एनडीपीएस एक्ट में 16 प्रकरण दर्ज, आरोपी पर 5000 का इनामी भी है।