सीकर में लोटस डेयरी प्लांट में आग:3 दमकलों ने 30 मिनट में पाया काबू, लाखों रुपए के उपकरण और फर्नीचर जला
सीकर में लोटस डेयरी प्लांट में आग:3 दमकलों ने 30 मिनट में पाया काबू, लाखों रुपए के उपकरण और फर्नीचर जला

सीकर : सीकर के पलसाना इलाके में आज शॉर्ट सर्किट होने से लोटस डेयरी के एक कमरे में अचानक आग लग गई। आग में कमरे में रखे लाखों रुपए के उपकरण और फर्नीचर जल गए। सूचना पर खाटूश्यामजी नगर पालिका, रींगस और श्याम मंदिर कमेटी की दमकल मौके पर पहुंची। जिन्होंने करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बिजली उपकरण और फर्नीचर जला
जानकारी के अनुसार, लोटस डेयरी का प्लांट पलसाना क्षेत्र में मंडा रोड पर स्थित है। यहां के सीसीटीवी कंट्रोल रूम में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई। आग फैलती गई और वहां रखे लाखों रुपए के उपकरण और फर्नीचर आग की चपेट में आ गए। सूचना पर खाटूश्यामजी नगरपालिका, रींगस और श्री श्याम मंदिर कमेटी की दमकल को मौके पर बुलाया गया। जिन्होंने करीब 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया।
आपको बता दें कि थोड़े दिन पहले पलसाना कस्बे में ही स्थित सरस डेयरी के प्लांट के पीछे कचरे के ढेर में भी आग लगी थी। लेकिन, कस्बे में दमकल ना होने के चलते नजदीकी क्षेत्र से दमकल को बुलाया जाता है। जिससे काफी समय लग जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां औद्योगिक क्षेत्र होने के बाद भी दमकल की व्यवस्था नहीं है।