[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीट यूजी काउंसलिंग; ई-मित्र बंद रहे, कई छात्र नहीं करा सके रजिस्ट्रेशन, बोले-दो दिन तारीख बढ़ाई जाए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नीट यूजी काउंसलिंग; ई-मित्र बंद रहे, कई छात्र नहीं करा सके रजिस्ट्रेशन, बोले-दो दिन तारीख बढ़ाई जाए

नीट यूजी काउंसलिंग; ई-मित्र बंद रहे, कई छात्र नहीं करा सके रजिस्ट्रेशन, बोले-दो दिन तारीख बढ़ाई जाए

जयपुर : राजस्थान बंद से शिक्षक और विद्यार्थी दोनों ही परेशान रहे। बंद के दौरान ई मित्र संचालकों की दुकानें बंद थी। साथ ही कई जिलों में इंटरनेट भी बंद था। राजस्थान में नीट यूजी की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन का बुधवार को अंतिम दिन था। ई मित्र बंद होने और कई जिलों में नेट बंद होने से बड़ी संख्या में विद्यार्थी नीट यूजी के रजिस्ट्रेशन से वंचित हो गए।

इसी तरह से शिक्षक सम्मान के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए भी विभाग ने केवल दो दिन 21 व 22 अगस्त ही दिए थे। एक दिन तो शिक्षकों का बंद के कारण खराब हो गया। अब उन्हें केवल एक दिन 22 अगस्त की मिलेगा। इसको देखते हुए विद्यार्थियों ने नीट यूजी रजिस्ट्रेशन व शिक्षकों ने शिक्षक सम्मान के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 2 दिन बढ़ाने की मांग की है।

रजिस्ट्रेशन के लिए बुधवार को अंतिम ​तारीख थी, बंद में नहीं खुली दुकानें

राजस्थान में नीट यूजी की स्टेट काउंसलिंग के लिए 16 अगस्त से शुरू हुई रजिस्ट्रेशन की 21 अगस्त को अंतिम तिथि थी। लेकिन इस दिन बंद था। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बहुत जटिल है और इसमें कई तरह के डॉक्यूमेंट स्केन होने के बाद अपलोड होते हैं। इसलिए यह काम ई मित्र के जरिए ही किया जा सकता है। लेकिन बंद के कारण ई मित्र संचालकों ने अपनी दुकानें नहीं खोली। साथ ही चार जिलों में तो सरकार ने ही नेट बंद कर दिया था। ऐसे में बडी संख्या में विद्यार्थी नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन से वंचित हो गए। अब ऐसे विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 2 दिन बढाने की मांग की है।

शिक्षक सम्मान के लिए भी आवेदन नहीं कर पाए शिक्षक

शिक्षा विभाग ने शिक्षक सम्मान के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इसके लिए शिक्षकों को महज दो दिन 21 व 22 अगस्त दिए गए थे। अब बंद के कारण वे 21 अगस्त को आवेदन नहीं कर पाए। सभी शिक्षकों को अब महज एक दिन 22 अगस्त को ही आवेदन करना होगा। इससे उनकी परेशानी बढ़ गई है। पुरस्कृत शिक्षक फोरम ने आवेदन की अंतिम तिथि 22 अगस्त से बढ़ाकर के 24 अगस्त मध्यरात्रि तक करने की मांग की है। फोरम के महासचिव रामेश्वर प्रसाद शर्मा ने बताया कि पिछले साल 2023 में 8 दिन का समय दिया था] लेकिन इस बार केवल दो दिन का ही समय दिया है।

Related Articles