[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भारत बंद के आह्वान पर पिलानी के बाजार बंद:रैली निकाली, एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कार्ट के फैसले का विरोध


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

भारत बंद के आह्वान पर पिलानी के बाजार बंद:रैली निकाली, एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कार्ट के फैसले का विरोध

भारत बंद के आह्वान पर पिलानी के बाजार बंद:रैली निकाली, एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कार्ट के फैसले का विरोध

पिलानी : अनुसूचित जाति-जनजाति (SC-ST) के आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कार्ट के फैसले के विरोध में बुधवार को भारत बंद के तहत पिलानी बाजार बंद रहा। इस दौरान डॉ. भीमराव अम्बेडकर समता संस्था द्वारा रैली निकाली गई। जिसके बाद विधायक पितराम सिंह काला के नेतृत्व में तहसीलदार पिलानी को ज्ञापन भी दिया गया। इस दौरान कस्बे में सभी शिक्षण संस्थाएं बंद रहीं, इसके अलावा जरूरी सेवाओं को छोड़ कर बाजार में दुकानें, थड़ी, खोमचे भी नहीं खोले गए। ज्ञापन देने के बाद क्षेत्र में दुकानें खुलना शुरू हो गई।

एससी-एसटी समाज के लोगों ने रैली निकाली।
एससी-एसटी समाज के लोगों ने रैली निकाली।

विधायक भी शामिल हुए विरोध रैली में

इससे पहले आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का विरोध करने के लिए डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और नारेबाजी कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नाराजगी व्यक्त की। विधायक पितराम सिंह काला ने कहा कि आरक्षण में उप वर्गीकरण का सुप्रीम कोर्ट का निर्णय स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 15 (4) और 16 (4) के अनुसार संरक्षण और सामाजिक पिछड़ेपन के आधार पर आरक्षण दिया गया है, जिसमें किसी तरह के वर्गीकरण को शामिल नहीं किया गया। केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से आरक्षण में उप वर्गीकरण का फैसला करवाया है, जिसका विरोध करते हुए भारत बन्द का निर्णय लिया गया है।

डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर प्रदर्शन किया।
डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर प्रदर्शन किया।

बाद में सैंकड़ों की संख्या में लोग रैली में शामिल हुए। रैली पंचवटी, तालाब सर्किल, बस स्टैंड, राजगढ़ रोड़, त्रिवेणी प्याऊ, मुख्य बाजार, बड़ चौक, लोहारू रोड़ होते हुए तहसील कार्यालय पहुंची जहां तहसीलदार कमलदीप पूनिया को ज्ञापन सौंपा गया। रैली और बन्द के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी मुस्तैदी से तैनात रहा।

ज्ञापन देने के बाद पिलानी में बाजार खुलना शुरू हो गए।
ज्ञापन देने के बाद पिलानी में बाजार खुलना शुरू हो गए।

प्रदर्शन में ये हुए शामिल

पिलानी में विधायक पितराम सिंह काला के साथ पूर्व प्रधान शेरसिंह नेहरा, डॉ. हरिसिंह सांखला, राजकुमार नायक, विनोद आलड़ीया, नरेन्द्र मंडाड़, होशियार सिंह, अनुराग जोया, बाबूलाल पंवार, विशाल नायक, एडवोकेट हजारीलाल सुनिया, ललित ढेंडवाल, मोती लाल, हवा सिंह, बुद्धराम, दरिया सिंह, दलीप सिंह, हरीसिंह, ओम प्रकाश सहित सैंकड़ों लोग रैली में शामिल हुए।

Related Articles