झुंझुनूं : झुंझुनूं में एससी-एसटी के आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बुधवार को भारत बंद के निर्णय का असर झुंझुनूं में भी दिखाई दिया। जिले में दोपहर एक बजे तक संघर्ष समिति की टीमों ने प्रमुख बाजार और दुकानों को बंद करवाया और जमकर नारेबाजी की। शहर के सबसे व्यस्तम इलाके मंडावा मोड पर भी सुबह से सभी दुकानें बंद रही।
संघर्ष समिति के लोग गांधी चौक पर एकत्रित हुए। इसके बाद वहां से कलेक्ट्रेट तक डीजे के साथ पैदल रैली निकाली। रैली के बाद राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। करीब दो बजे बाद बाजारों में चहल-कदमी बढ़ी और दुकानें खुलने लगी।
बंद रहे रोडवेज डिपो, नहीं चली बसें बंद का असर रोडवेज डिपो पर भी दिखाई दिया। जिले में सुबह से रोडवेज बसें नहीं चली और रोडवेज डिपो भी बंद रहे। इसके कारण यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा
स्कूलों में रही छुट्टी बाजार पूरी तरह से बंद रहे। सड़कें खाली दिखाई दी और वाहनों की आवाजाही भी नहीं के समान रही। इस बीच कलेक्टर ने स्कूलों की छुट्टी की घोषणा कर दी थी। वहीं कॉलेजों की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई।
शहर में बस स्टेंड, मंडावा मोड, गांधी चौक, एक नंबर रोड़, खेमी शक्ति चौराहे पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। दिनभर पुलिस की टीमों ने गश्त की।
गांधी चौक में होंगे एकत्रित
जिलेभर से समाज के लोग जिला मुख्यालय पर गांधी पार्क में एकत्रित हुए। यहा से रैली निकालकर रोड नम्बर 1 होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां सभा करने के बाद जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।