[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ई मित्र संचालक से लूट का खुलासा:चंवरा-चौफूल्या में 22 दिन पहले हुई थी 4 लाख रुपए की लूट, दो आरोपी गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ई मित्र संचालक से लूट का खुलासा:चंवरा-चौफूल्या में 22 दिन पहले हुई थी 4 लाख रुपए की लूट, दो आरोपी गिरफ्तार

ई मित्र संचालक से लूट का खुलासा:चंवरा-चौफूल्या में 22 दिन पहले हुई थी 4 लाख रुपए की लूट, दो आरोपी गिरफ्तार

चंवरा-चौफूल्या : उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र के चंवरा-चौफूल्या से 29 जुलाई को एक ई मित्र संचालक से हुई 4 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार ककराना निवासी ई मित्र व्यापारी मनीष और महेंद्र 29 जुलाई को रात करीब नौ बजे चंवरा-चौफूल्या से अपने घर ककराना जा रहे थे। इस दौरान वहां बाइकों पर आए 6-7 ने उन्हें रोक लिया और मारपीट कर उनके पास से 4 लाख लूट ले गए थे। इस घटना के बाद पीड़ितों ने उदयपुरवाटी थाने में मामला दर्ज करवाया था।

मामले में नीमकाथाना एसपी प्रवीण नायक नूनावत और एएसपी गिरधारीलाल शर्मा के निर्देशों से गठित टीमों ने कई जगह दबिशें दी। टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस बीच सोशल मीडिया की सहायता से आरोपियों की पहचान की गई। जांच के बाद पुलिस ने मामले में ढाणी भींवाकाली थाना बबाई निवासी मनोहर गुर्जर उर्फ मुन्ना गुर्जर और नंगली दीपसिंह थाना गुढ़ागौड़जी निवासी अजय उर्फ कालू मेघवाल को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों से पूछताछ के बाद इनके अन्य साथियों के नाम भी सामने आए हैं। जिस पर पुलिस अब अन्य आरोपी खड़ब कोटपूतली निवासी एसपी गुर्जर, चेचीपुरा कोटपूतली निवासी ईश्वर और इनके दूसरे साथियों की तलाश कर रही है।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल

मामले का खुलासा करने वाली टीम में उदयपुरवाटी सीआई राजेश बुडानिया के साथ जीवणराम एचसी, कांस्टेबल रोहिताश्व, भूपेंद्र, अमित, विक्रम सिंह, सवाई सिंह, साईबर सेल नीमकाथाना के एचसी सागरमल, बनवारीलाल, जिला विशेष टीम के एचसी दिनेश कुमार, संजय कुमार व बलवीर सिंह शामिल थे।

Related Articles