कैंडल मार्च निकाल मृतका रेजीडेंट को श्रद्धांजलि दी
कैंडल मार्च निकाल मृतका रेजीडेंट को श्रद्धांजलि दी

कोटा : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में मंगलवार को आईएमए के आह्वान पर शहर में रात को कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमे विभिन्न संस्थाओं के 100 से अधिक लोगों ने घटना के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की केंद्र सरकार से मांग की। कैंडल मार्च कॉमर्स कॉलेज चौराहा विज्ञान नगर फ्लाई ओवर के नीचे से शुरू होकर विज्ञान नगर चौराहा पहुंचा।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ अशोक शारदा ने सभी को आज तक की कार्यवाही के बारे में बताया और असंतोष जाहिर करते हुए आंदोलन को और तेज करने की सरकार को चेतावनी दी। डॉ. जेके सिंघवी, डॉ झा, डॉ. भटनागर, डॉ. ठाकर, डॉ मोहन मंत्री, डॉ अशोक शर्मा, रामगोपाल अग्रवाल, डॉ संजय गुप्ता, डॉ. रीतिक, डॉ. नीना, डॉ. अभिलाषा किंकर, डॉ. नरेश, डॉ. न्याति आदि ने प्रमुखता से इस मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की। इस दौरान डॉ. अमित व्यास, डॉ. अखिल अग्रवाल और डॉ. दीपक गुप्ता भी मौजूद रहे।