[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खतड़ीनगर में टूटी सड़क बन रही हादसों का कारण:बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, झुंझुनूं रेफर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खतड़ीनगर में टूटी सड़क बन रही हादसों का कारण:बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, झुंझुनूं रेफर

खतड़ीनगर में टूटी सड़क बन रही हादसों का कारण:बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, झुंझुनूं रेफर

खेतड़ीनगर : खेतड़ी नगर में स्टेट हाईवे 13 की टूटी सड़क आमजन के लिए परेशानी का सबब बन रही है। मंगलवार को बाइक सवार सड़क पर बेकाबू होकर गिर जाने से घायल हो गया। जिसे हालत गंभीर होने पर झुंझुनूं रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार खेतड़ी के माजी शाह का बाग निवासी रजनीश सैनी(35) पुत्र मांगीलाल सैनी बाइक पर सवार होकर अपने घर से कॉपर गया था।

जब वह खेतड़ीनगर के आजाद मार्केट स्थित टूटी सड़क से गुजर रहा था तो बरसात से पानी के भरे गड्ढे दिखाई नहीं देने पर उसकी बाइक बेकाबू होकर सड़क पर ही गिर गया। इस दौरान आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा घायल को 108 एम्बुलेंस के जरिए सिंघाना के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया। हादसे में घायल रजनीश सैनी की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे झुंझुनूं रेफर कर दिया गया।

घायल के भाई ने बताया कि उसका छोटा भाई रजनीश बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत है। करीब साढ़े सात बजे उसके पास फोन आया तो वह दोस्त से मिलने की बात कहकर घर से बाइक लेकर निकल गया था। इस दौरान पुलिस ने सूचना दी कि उसका भाई खेतड़ीनगर में सड़क हादसे का शिकार हो गए। जिसकी सूचना पर वह अस्पताल में पहुंचे तो उसे हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि बरसात से क्षेत्र की सड़कें पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिसके चलते दूपहिया वाहन ड्राइवर आए दिन हादसों का शिकार हो रहे हैं। सड़कों की मरम्मत को लेकर ग्रामीणों की ओर से प्रशासन को भी अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन प्रशासन की ओर से सड़कों की मरम्मत को लेकर प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का मौका मुआयना कर आवश्यक जानकारी जुटाई।

Related Articles