झुंझुनू : इंडियन एक्ससर्विसेज लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेतु चुनाव 18 मार्च को संपन्न होंगे।
इंडियन एक्ससर्विसेज लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेतु चुनाव 18 मार्च को संपन्न होंगे।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
झुंझुनू : झुंझुनू एक्स सर्विसमैन लीग के पदाधिकारियों के साथ जिला सैनिक विश्राम गृह में मेजर जनरल एस एस अहलावत जो कि अध्यक्ष पद हेतु उम्मीदवार है उत्तर प्रदेश मेरठ जिले से चुनाव प्रचार हेतु झुंझुनू पहुंचे जिला लीग पदाधिकारियों ने उनका स्वागत सम्मान किया तथा जनरल ने कहा कि हाल ही में राजस्थान में पूर्व सैनिकों के आरक्षण में केटेगरी वाइज होरिजेंटल आरक्षण का सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के बारे में चर्चा की तथा सैनिकों का सरकार आरक्षण कम करके सेना का मनोबल गिरा रही है, वन रैंक वन पेंशन के सरकूलर के बारे में चर्चा हुई इसके लिए भी पूर्व सैनिक लीग सरकार से मिलकर वार्ता करेगी। आज के कार्यक्रम में कमांडर परवेज अहमद हुसैन,राजपाल फौगाट प्रदेश अध्यक्ष गौरव सेनानी शिक्षक संघ, कैलाश सूरा उपाध्यक्ष लीग, कैप्टन अमरचंद खेदड़ सचिव लीग, कैप्टन टीपू सुल्तान उपाध्यक्ष, सूबेदार दिनेश कुलहरी, कैप्टन रामनिवास नेत्र कोषाध्यक्ष, कैप्टन लोकेश सहारण, सूबेदार महावीर, रामेश्वर बाटड़, सूबेदार अमर सिंह, सूबे सिंह,हरफुल सिंह, कैप्टन बजरंग लाल ओ आई सी कैंटीन,सुरेश मील, सूबेदार शौकत अली, देवकरण महला, बनवारी लाल, ओमप्रकाश आदि वह सैनिक उपस्थित रहे।