[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ग्रामीणों ने चोरों के लिए बकरा बांधा, पकड़े गए:बाइक पर बैठते ही दबोचा, आए दिन हो रही पशुओं की चोरी से परेशान थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

ग्रामीणों ने चोरों के लिए बकरा बांधा, पकड़े गए:बाइक पर बैठते ही दबोचा, आए दिन हो रही पशुओं की चोरी से परेशान थे

ग्रामीणों ने चोरों के लिए बकरा बांधा, पकड़े गए:बाइक पर बैठते ही दबोचा, आए दिन हो रही पशुओं की चोरी से परेशान थे

सीकर : सीकर के पाटोदा क्षेत्र में पिछले कई महीनों से गांवों में हो रही पशु चोरी की घटनाओं के बाद ग्रामीणों ने पहरा लगाकर आज 2 चोर पकड़ लिए हैं। चोर दिनदहाड़े बकरियां चुराकर ले जा रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से ग्रामीणों में दहशत थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ने के लिए प्लान बनाया और नजर रखना शुरू कर दी। सोमवार को सुबह गींदड़ चौक में एक बकरा बैठा था। इस दौरान आरोपी चोर वकील व हबीब निवासी बठोठ ने बकरा देख कर बकरा चुराने की सोची। आधे घंटे तक दोनों बकरा चोरी करने के लिए गश्त करते रहे।

कुछ समय बाद चोरों ने बकरे को पकड़ कर बाइक के बीच में बैठा लिया और रवाना होने लगे। तभी आस-पास के दुकानदारों एवं ग्रामीणों ने दोनों चोरों को रंगे हाथों पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और चोरों को थाने ले गई। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि पकड़े गए दोनों चोरों से सख्ती से पूछताछ की जाए। इसने और भी चोरी के बड़े खुलासे हो सकते हैं।

बता दें कि पाटोदा, डोटासरा, अलखपुरा, हापास के गांवों में पिछले कई महीनों से पशु चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है। ग्रामीण के लाखों रुपए की भैंस, बकरी, भेड़ व अन्य पशु चोरी हो चुके हैं। पाटोदा से पकड़े गए चोरों का पता चलते ही अन्य गांवों के किसान भी नेछवा थाने में पहुंच गए।

Related Articles