जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनू पुलिस अधीक्षक के पद पर सोमवार को आईपीएस शरद चौधरी ने जॉइन किया। शरद चौधरी पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जोधपुर से ट्रांसफर होकर झुंझुनूं आए है। उनके यहां पहुंचने पर पुलिस के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
एसपी चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार और पुलिस की प्राथमिकताओं को धरातल पर उतारना और जिले में विधानसभा में होने वाले उप चुनाव को शांति व निष्पक्षता से कराना ही पहली प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा- अपराध पर अंकुश लगाकर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। पुलिस बीट प्रणाली को मजबूत किया जाएगा, ताकि अपराध नहीं हों। जिले से लगती हरियाणा सीमा पर विशेष निगरानी रहेगी, जिससे जिले में आकर अपराधी अपराध को अंजाम नहीं दे सके। इस संबंध में हरियाणा पुलिस के साथ बेहतर समन्वय स्थापित किया जाएगा।
28 अक्टूबर 1967 को जन्मे शरद चौधरी कानपुर के रहने वाले हैं। जोधपुर के अलावा वे कोटा सिटी व ग्रामीण, बाड़मेर, एसीबी जयपुर में एसपी, सीआईडी-सीबी जयपुर में बतौर एसपी प्रथम के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
क्या कहा देखिये वीडियो में :-