सुधांशु पंत बोले- सरकार नहीं चाहती आम आदमी उलझा रहे:सीकर, चूरू, झुंझुनूं व नीमकाथाना कलक्टर-एसपी से संभागस्तरीय मीटिंग की, खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के दर्शन किए
सुधांशु पंत बोले- सरकार नहीं चाहती आम आदमी उलझा रहे:सीकर, चूरू, झुंझुनूं व नीमकाथाना कलक्टर-एसपी से संभागस्तरीय मीटिंग की, खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के दर्शन किए

झुंझुनूं : राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत रविवार को सीकर दौरे पर रहे। सीएस ने सीकर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सीकर, चूरू, झुंझुनूं व नीमकाथाना जिले के कलक्टर-एसपी के साथ संभाग स्तरीय मीटिंग की। कलेक्ट्रेट में चारों जिलों के कलक्टर-एसपी, सीकर आईजी व संभागीय आयुक्त ने सीएस का स्वागत किया और पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर से सलामी दी।

सीएस ने संभाग स्तरीय विभागीय अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं व कार्यों की प्रगति रिपोर्ट तथा कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीएस ने केंद्र व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण और जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
गुड गवर्नेंस के दिए टिप्स
बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए गुड गवर्नेंस के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि आज हम सभी उस पोजिशन में हैं, जहां से आमजन की समस्याओं के निस्तारण कर सकते हैं, अपने क्षेत्र, प्रदेश और देश के विकास में योगदान दे सकते हैं। आपकी भूमिका राज्य सरकार की इमेज बिल्ड करती है। अपनी भूमिका को कम नहीं आंकें।

आम आदमी के जीवन को सरल बनाएं
मुख्य सचिव ने कहा कि आम आदमी के जीवन को सरल और आसान बनाना राज्य सरकार की मंशा है। आम व्यक्ति छोटे-मोटे कामों के लिए उलझा रहे यह उचित नहीं है। उन्होंने ई-फाइलिंग और डिस्पोजल टाइमिंग पर जोर देते हुए कहा कि तकनीक का उपयोग करते हुए काम को सहज, सरल और सुलभ बनाया जा सकता है, ताकि लोगों को समय पर राहत मिल सके।
खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के दर्शन किए
मुख्य सचिव सुधांश पंत खाटूश्यामजी पहुंचे और बाबा श्याम के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली के लिए की कामना की। इस दौरान श्रीश्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने सीएस सुधांश पंत को विधि विधान के साथ बाबा श्याम की पूजा अर्चना करवाई और श्याम दुपट्टा ओढ़ाया।
सीएस पंत ने बाबा श्याम के दर्शन करने के बाद मंदिर में मंदिर कमेटी और प्रशासन द्वारा भक्तों के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सीकर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त पुरुषोत्तम शर्मा, ADM रणजीत सिंह, दांतारामगढ़ उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह भींचर सहित अनेक कर्मचारी व अधिकारी मौजदू रहे।