[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : टीम यथार्थ के सदस्य संदीप कुमार छिंछास ने अपनी शादी पर दिया पर्यावरण बचाने का सन्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्य

झुंझुनूं : टीम यथार्थ के सदस्य संदीप कुमार छिंछास ने अपनी शादी पर दिया पर्यावरण बचाने का सन्देश

टीम यथार्थ के सदस्य संदीप कुमार छिंछास ने अपनी शादी पर दिया पर्यावरण बचाने का सन्देश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनू : टीम यथार्थ के सदस्य संदीप कुमार की शादी 7 दिसंबर को तय हुई जिमसे टीम यथार्थ भी निमंत्रित थी जिमसे टीम की और सभी सदस्य शादी में पधारकर नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाये दी। और साथ ही उपहार सवरूप फाइकस पांडा का पौधा भेंट किया और सभी को सन्देश दिया की सभी लोग कोशिश करे की किसी अच्छे काम में पौधा भेंट करे ताकि पर्यावरण को बढ़ावा मिल सके।
उसके अगले दिन संदीप और सभी रिस्तेदार जब देवी देवता के दर्शन करने गए तो बाबा हरिराम मंदिर के पास में ही टीम यथार्थ द्वारा तैयार किये जा रहे भोलेनाथ ऑक्सीज़न पार्क में एक बकायन का पौधा लगाया और अपने खास दिन को यादगार बना लिया। टीम यथार्थ  ने सभी से इस मुहीम से जुड़ने और अधिकादिक पर्यावरणहित में भाग लेने का निवेदन किया।

Related Articles