[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनू : चिकित्सा शिविर में 45 कार्मिकाें का हुआ मेडिकल चैकअप


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्य

झुंझुनू : चिकित्सा शिविर में 45 कार्मिकाें का हुआ मेडिकल चैकअप

चिकित्सा शिविर में 45 कार्मिकाें का हुआ मेडिकल चैकअप

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनू : राजकीय कार्यालयों में कार्मिकाें के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को महिला अधिकारिता विभाग की ओर से जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि एपेक्स हॉस्पिटल स्काईलाईन झुंझुनू की टीम के द्वारा महिला अधिकारिता, आईसीडीएस, सखी सेंटर के कार्मिकों का बीपी, सुगर, प्लस सहित अन्य चेकअप किया गया। शिविर में कुल 45 कार्मिकाें ने अपनी जांच करवाई। इस दौरान यूरोलोस्टि डॉ. सुरेश रूलानियां ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

शिविर के दौरान आईसीडीएस के उपनिदेशक विजेन्द्र सिेंह राठौड, माकेटिंग हैड विकम चौधरी, नर्सिग सुपरवाईजर हवासिंह , फिमेल नर्स एकता सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles