[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

Vinesh Phogat: लोगों का प्यार देख विनेश बोलीं- गोल्ड नहीं दिया तो क्या हुआ, अपनों ने मुझे गोल्ड से ऊपर नवाजा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यहरियाणा

Vinesh Phogat: लोगों का प्यार देख विनेश बोलीं- गोल्ड नहीं दिया तो क्या हुआ, अपनों ने मुझे गोल्ड से ऊपर नवाजा

Vinesh Phogat: लोगों का प्यार देख विनेश बोलीं- गोल्ड नहीं दिया तो क्या हुआ, अपनों ने मुझे गोल्ड से ऊपर नवाजा

झज्जर : लोगों से मिले प्यार और सम्मान के आगे हजारों गोल्ड भी फीके हैं। यह कहना है पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण पदक से चूकीं विनेश फोगाट का। विनेश फोगाट ने कहा कि प्रतियोगिता में पदक नहीं मिलने के बाद भी जो सम्मान देश की जनता की ओर से दिया जा रहा है, इससे वह स्वयं को खुशकिस्मत महसूस कर रही है। विनेश ने समर्थकों से मिले अपार स्नेह से अभिभूत होते हुए कहा कि उन्होंने गोल्ड नहीं दिया तो क्या हुआ, अपनों ने मुझे गोल्ड से ऊपर नवाजा है।

मैं कल तक अपनी किस्मत को कोस रही थी, लेकिन आज लोगों के सम्मान के सामने खुद पर गर्व कर रही हूं। गुलिया खाप की ओर से शनिवार को बादली में आयोजित कार्यक्रम में विनेश ने समर्थकों से कहा कि वह उनके मान-सम्मान को कभी झुकने नहीं देगी। हार से कभी निराश नहीं होना है और कड़ी मेहनत से हर हाल में जीत के लिए संघर्ष जारी रखना है।

Vinesh Phogat: Seeing the love of people, Vinesh said - my own people honored me more than goldझज्जर में विनेश का स्वागत। – फोटो : ANI

लोगों की अपील पर भावुक हुईं विनेश
समर्थकों की भीड़ ने जब विनेश को आगे भी कुश्ती जारी रखने और खेलने की अपील की तो विनेश की आंखों में पानी भर आया। आंखों से टपके आंसू के बीच विनेश ने कहा कि हर लड़ाई लड़ेंगे और हक के लिए कभी पीछे नहीं हटेंगे। हर लड़ाई में साथ देने का वादा किया। वह उनके मान-सम्मान को ठेस नहीं लगने देगी। हालांकि विनेश ने भविष्य में कुश्ती खेलने पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।Vinesh Phogat: Seeing the love of people, Vinesh said - my own people honored me more than gold
गोल्ड से भी नहीं मिलता ऐसा मान सम्मान : बजरंग
अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि स्वर्ण पदक जीतने के बाद भी ऐसा मान-सम्मान और प्यार नहीं मिलता। विनेश को जो पदक लोगों ने दिया है, वह ओलंपिक गोल्ड मेडल भले ही नहीं है, मगर डायमंड से भी बढ़कर है। बजरंग पूनिया ने हाथ जोड़कर सबको नमस्कार किया और कहा कि ऐसी बेटी हर घर में होनी चाहिए, जिस पर हर भारतीय को गर्व है।Vinesh Phogat: Seeing the love of people, Vinesh said - my own people honored me more than gold
कहीं पुष्प वर्षा तो कहीं गदाओं के साथ विनेश का स्वागत
पेरिस ओलंपिक से लौटने के बाद शनिवार शाम को खिलाड़ी विनेश फोगाट बादली से होते हुए झज्जर पहुंची। उसका झज्जर बाईपास, शूरसैनी चौक आम जनता, राजनेताओं, खाप प्रतिनिधियों ने स्वागत किया। खाप पंचायतों के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी विनेश का स्वागत किया। इसमें भाजपा, कांग्रेस के नेता शामिल रहे।

स्वागत के चलते बादली व रेवाड़ी रोड घंटों जाम रहा। झज्जर बाईपास पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रामअवतार गहलावत, कांग्रेसी नेता संजय यादव, कांग्रेसी नेता संजीत कबलाना, भाजपा महिला अध्यक्ष सोमवती जाखड़, भाजपा नेता राजकुमार कटारिया ने विनेश का स्वागत किया।

Vinesh Phogat: Seeing the love of people, Vinesh said - my own people honored me more than gold
कादयान खाप के प्रधान देवेंद्र उर्फ बिल्लु पहलवान के नेतृत्व में उनकी टीम ने गांव जहाजगढ़ में विनेश फोगाट का स्वागत किया। प्रधान ने विनेश फोगाट को आन-बान और हरियाणा की शान बताया।

खाप पंचायतों ने विनेश को गदा भेंट की, महिलाओं ने गले लगाया
पेरिस ओलंपिक में भारत का नाम रोशन करने वाली विनेश फोगाट का शनिवार को बादली में गुलिया खाप ने जोरदार स्वागत किया। विनेश के स्वागत में बादली में लड्डू समेत कई मिठाइयां तैयार की गईं, जबकि आठ जगहों पर फूलमालाओं से स्वागत किया गया। खाप पंचायतों ने गदा भेंट की, फूल और नोटों की माला पहनाकर स्वागत किया। महिलाओं ने विनेश को गले लगाकर आशीर्वाद दिया।

विनेश फोगाट के स्वागत में गुलिया खाप से विनोद बादली, देशवाल से संजय, नांदल से ओमप्रकाश, श्योराण से परमेंद्र, राकेश मलिक, पूर्व विधायक नरेश प्रधान, अंकुर गुभाना, मामन ठेकेदार, कुलदीप पहलवान, मुकुल पहलवान, बबलू लुकसर, प्रीतम कुकड़ोला और मनीष बंसल सहित विभिन्न खाप प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Vinesh Phogat: Seeing the love of people, Vinesh said - my own people honored me more than gold

Related Articles