गोल्ड से भी नहीं मिलता ऐसा मान सम्मान : बजरंग
अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि स्वर्ण पदक जीतने के बाद भी ऐसा मान-सम्मान और प्यार नहीं मिलता। विनेश को जो पदक लोगों ने दिया है, वह ओलंपिक गोल्ड मेडल भले ही नहीं है, मगर डायमंड से भी बढ़कर है। बजरंग पूनिया ने हाथ जोड़कर सबको नमस्कार किया और कहा कि ऐसी बेटी हर घर में होनी चाहिए, जिस पर हर भारतीय को गर्व है।
कहीं पुष्प वर्षा तो कहीं गदाओं के साथ विनेश का स्वागत
पेरिस ओलंपिक से लौटने के बाद शनिवार शाम को खिलाड़ी विनेश फोगाट बादली से होते हुए झज्जर पहुंची। उसका झज्जर बाईपास, शूरसैनी चौक आम जनता, राजनेताओं, खाप प्रतिनिधियों ने स्वागत किया। खाप पंचायतों के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी विनेश का स्वागत किया। इसमें भाजपा, कांग्रेस के नेता शामिल रहे।
स्वागत के चलते बादली व रेवाड़ी रोड घंटों जाम रहा। झज्जर बाईपास पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रामअवतार गहलावत, कांग्रेसी नेता संजय यादव, कांग्रेसी नेता संजीत कबलाना, भाजपा महिला अध्यक्ष सोमवती जाखड़, भाजपा नेता राजकुमार कटारिया ने विनेश का स्वागत किया।
कादयान खाप के प्रधान देवेंद्र उर्फ बिल्लु पहलवान के नेतृत्व में उनकी टीम ने गांव जहाजगढ़ में विनेश फोगाट का स्वागत किया। प्रधान ने विनेश फोगाट को आन-बान और हरियाणा की शान बताया।
खाप पंचायतों ने विनेश को गदा भेंट की, महिलाओं ने गले लगाया
पेरिस ओलंपिक में भारत का नाम रोशन करने वाली विनेश फोगाट का शनिवार को बादली में गुलिया खाप ने जोरदार स्वागत किया। विनेश के स्वागत में बादली में लड्डू समेत कई मिठाइयां तैयार की गईं, जबकि आठ जगहों पर फूलमालाओं से स्वागत किया गया। खाप पंचायतों ने गदा भेंट की, फूल और नोटों की माला पहनाकर स्वागत किया। महिलाओं ने विनेश को गले लगाकर आशीर्वाद दिया।
विनेश फोगाट के स्वागत में गुलिया खाप से विनोद बादली, देशवाल से संजय, नांदल से ओमप्रकाश, श्योराण से परमेंद्र, राकेश मलिक, पूर्व विधायक नरेश प्रधान, अंकुर गुभाना, मामन ठेकेदार, कुलदीप पहलवान, मुकुल पहलवान, बबलू लुकसर, प्रीतम कुकड़ोला और मनीष बंसल सहित विभिन्न खाप प्रतिनिधि मौजूद रहे।
राष्ट्रपति को पत्र लिखेंगी खाप
खाप प्रधानों ने कहा कि ओलंपिक में वजन अधिक बताकर विनेश को अयोग्य करार दिया गया, यह निर्णय गलत है। विनेश ने शानदार खेल दिखाया और देश का मान बढ़ाया। हरियाणा की खाप राष्ट्रपति को पत्र लिखकर विनेश के लिए पदक विजेता जैसे सम्मान की मांग करेगी।
ऐसे हुआ पहलवान बिटिया का स्वागत
- विनेश का बादली, बाढ़सा, देवरखाना सहित आठ जगह सम्मान।
- बादली में गुलिया खाप ने तैयार किया स्टेज।
- विनेश फोगाट रोड शो में काफिले के साथ शामिल हुईं।
- बादली से बाढ़सा तक एक घंटे में पूरा किया सात किलोमीटर का सफर
- 3 घंटे बादली में रहीं विनेश, चौक-चौराहों पर लगाए होर्डिंग्स।
- विनेश के साथ बजरंग पूनिया भी रहे मौजूद