स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया 78 वा स्वतंत्रता दिवस
छात्र-छात्राओं ने पौधारोपण कर ली परवरिश करने की जिम्मेदारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी में 78 वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य महिपाल कुमावत में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर उनकी परवरिश करने की जिम्मेदारी ली। प्राचार्य महिपाल कुमावत ने पौधों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया एवं छात्र-छात्राओं से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील की। इस मौके पर मनप्रीत कोर, प्रतिभा आलूदिया, मनोज कुमार शर्मा, डॉ. जगवीर राम, छात्रा, सिमा सैनी सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।