मानोता जाटान से सालासर धाम के लिए 24 वी पैदल निशान यात्रा का जथ्था हुआ रवाना
मानोता जाटान से सालासर धाम के लिए 24 वी पैदल निशान यात्रा का जथ्था हुआ रवाना

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : मानोता जाटान से सालासर धाम के लिए 24 वी पैदल निशान यात्रियों का जत्था हनुमान जी मंदिर से रवाना हुआ। प्रातः 5:15 बजे हनुमान मंदिर में पुजारी राजेंद्र के सानिध्य में निशानों की विधिवत पूजा अर्चना कराई । पूजा अर्चना के बाद भक्तगण अपने हाथों में निशान लिए हुए बाबा के जयकारों के साथ नाचते गाते सालासर धाम के लिए रवाना हुए। निशान यात्रियों का ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
इस मौके पर प्रहलाद पायल, प्रमोद शर्मा सज्जन ढाका, मीर सिंह, विपिन ढाका, सुनील सेन, विनोद झाझड़ीया, महेंद्र मेघवाल, मक्खन झाझड़ीया, सत्यवीर मेघवाल, जलदीप झाझड़ीया, दिनेश ढाका, हरपाल ढाका, हैप्पी पायल, सुधीर ढाका, अनुज, दीपक, प्रहलाद महला, संदीप ढाका सहित अनेक भक्त पैदल निशान यात्रा में शामिल हुए।