जिला कलक्टर ने दिलाई तिरंगा शपथ
जिला कलक्टर ने दिलाई तिरंगा शपथ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्ट्रेट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तिरंगा शपथ दिलाई। जिला कलक्टर ने सभी से अपने घरों में भी तिरंगा लगाने की अपील की। इस दौरान अति. जिला कलक्टर रामरतन सौंकरीया, जिला रसद अधिकारी कपिल झाझडिया, कलेक्ट्रेट के कार्यालय अधीक्षक राकेश पूनियां, सहा. जनसम्पर्क अधिकारी विकास चाहर, निजी सचिव राम सिंह पूनियां, शिवदयाल सैनी, जय प्रकाश शर्मा सहित बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट के कार्मिक उपस्थित रहे।