[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

330 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली रैली:रिटायर्ड सैनिक अपनी बटालियन की कैप लगाकर हुए शामिल, भारत माता की जय के लगाए जयकारे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

330 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली रैली:रिटायर्ड सैनिक अपनी बटालियन की कैप लगाकर हुए शामिल, भारत माता की जय के लगाए जयकारे

330 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली रैली:रिटायर्ड सैनिक अपनी बटालियन की कैप लगाकर हुए शामिल, भारत माता की जय के लगाए जयकारे

चिड़ावा : चिड़ावा शहर इन दिनों देशभक्ति और तिरंगे में रंगा नजर आ रहा है। जहां युवाओं और महिलाओं में जोश नजर आ रहा है। वहीं पूर्व सैनिकों ने आज तिरंगा रैली निकाली। सूरजगढ़ रोड पर एसडीएम बृजेश गुप्ता और जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सुरेश कुमार जांगिड़ ने रैली को रवाना किया। इस दौरान भारत माता के जयकारों से इलाका गूंज उठा।

सूरजगढ़ रोड पर एसडीएम बृजेश गुप्ता और जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सुरेश कुमार जांगिड़ ने रैली को रवाना किया।
सूरजगढ़ रोड पर एसडीएम बृजेश गुप्ता और जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सुरेश कुमार जांगिड़ ने रैली को रवाना किया।

इस दौरान रिटायर्ड सैनिक अपनी बटालियन की कैप लगाकर रैली में शाम हुए। 330 फीट लंबे तिरंगे को पूर्व सैनिकों और गणमान्य जनों ने दोनों तरफ हाथों से पकड़ा हुआ था। तिरंगा यात्रा सूरजगढ़ रोड से खेतड़ी रोड, कबूतरखाना बस स्टैंड, स्टेशन रोड पर पंचायत समिति, डालमिया खेलकूद मैदान के सामने से होते हुए नया बस स्टैंड स्थित पुलिस चौकी पहुंचकर विसर्जित हुई।

ये रहे मौजूद

गौरव सेनानी सेवा समिति अध्यक्ष शीशराम डांगी के नेतृत्व में निकाली गई रैली में सीपीओ बसंता राम, रिटायर्ड सूबेदार सत्यपाल सिंह नरूका, अमर सिंह खींची, सूबेसिंह यादव, सूबेदार हरिराम, रिटायर्ड कैप्टन भागीरथ मल, रिटायर्ड सूबेदार लीलाराम, रिटायर्ड हवलदार मंगतूराम, रिटायर्ड सूबेदार मेजर हरलाल सिंह डांगी, उम्मेद सिंह मान, रिटायर्ड सूबेदार जयसिंह बराला, रिटायर्ड हवलदार हनुमान सिंह कुमावत, समिति महासचिव रिटायर्ड हवलदार जंगशेर खान, कैप्टन भंवरू खान गिडानिया, सूबेदार सतवीर लांबा, सूबेदार गुगन राम हमीरवास, सूबेदार जगदीप स्वामी ओजटू, राजू मराठा, अशोक शर्मा, आयुष सोनी सहित काफी संख्या में युवा और गणमान्य जन भी शामिल हुए।

Related Articles