[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में चोरियां बढ़ी, प्रदर्शन कर रहे लोग:बोले- घटनाओं के CCTV भी मौजूद, ध्यान नहीं दे रही पुलिस; आंदोलन की चेतावनी दी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में चोरियां बढ़ी, प्रदर्शन कर रहे लोग:बोले- घटनाओं के CCTV भी मौजूद, ध्यान नहीं दे रही पुलिस; आंदोलन की चेतावनी दी

सीकर में चोरियां बढ़ी, प्रदर्शन कर रहे लोग:बोले- घटनाओं के CCTV भी मौजूद, ध्यान नहीं दे रही पुलिस; आंदोलन की चेतावनी दी

सीकर : सीकर के मस्जिद मोहल्ला इस्लामिया स्कूल में लगातार हो रही चोरी की वारदातों के विरोध में स्थानीय लोगों ने एसपी ऑफिस में प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि मोहल्ले में चोरी की वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही। इसके बारे में पुलिस को भी कई बार अवगत कराया गया है लेकिन पुलिस भी इसकी और कोई ध्यान नहीं दे रही।

स्थानीय निवासी मोहम्मद फैयाज ने बताया कि मस्जिद मोहल्ला इस्लामिया स्कूल सीकर में पिछले कई महीनों से चोरी की वारदात हो रही है। इसके बारे में पुलिस प्रशासन को भी कई बार अवगत करा दिया गया है। इसके बावजूद भी आज तक पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पाई। रोजाना हो रही चोरी की वारदातों से स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है और आक्रोश व्याप्त है।

ज्यादातर चोरी की वारदातें सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड भी है लेकिन फिर भी पुलिस उन्हें अभी तक डिटेन नहीं कर पाई जो पुलिस प्रशासन के ढीले रवैये और उदासीनता को दर्शाती है। इस्लामिया स्कूल में इससे पहले भी तीन बार चोरी की वारदात हो चुकी है।

लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते जिला पुलिस प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वह उग्र विरोध-प्रदर्शन करेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला पुलिस प्रशासन की होगी। इस मौके पर अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles