हर घर तिरंगा” अभियान के तहत तिरंगा जागरुकता रैली का हुआ आयोजन
हर घर तिरंगा" अभियान के तहत तिरंगा जागरुकता रैली का हुआ आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ : मंगलवार एलपी नानसा गेट स्थित श्रीनवलगढ स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएनएस) के तत्वावधान में “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत तिरंगा जागरुकता रैली का आयोजन हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वंदना शर्मा ने तिरंगा झंडा लहरा रैली को रवाना किया। रैली में बड़ी संख्या में उपस्थित महाविद्यालय की छात्राओं ने देश भक्ति के नारों के साथ शहर के मुख्य मार्गों से रैली निकाली। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी सुनिल कुमार सैनी, एनएनएस की दोनों इकाई प्रभारी- प्रो.जस्सा सिंह और सुमन सैनी सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने भाग लिया।