करंट की चपेट में आने से किसान की मौत:मोटर चालू करते समय हुआ हादसा, मंडावरा गांव का मामला
करंट की चपेट में आने से किसान की मौत:मोटर चालू करते समय हुआ हादसा, मंडावरा गांव का मामला

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में एक किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। घटना मंडावरा गांव में सोमवार शाम 4 बजे की है।
थाना प्रभारी राजेश बुडानिया ने बताया कि मंडावरा निवासी प्रकाश चंद पुत्र चैनाराम गुर्जर ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका भतीजा श्रीराम (35) पुत्र जगदीश गुर्जर गांव में ही खेत और स्कूल संभालता था। जो शाम 4 बजे खेत पर काम कर रहा था। इस दौरान मोटर चालू करने करते समय करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद परिजन उसे प्राइवेट वाहन से उदयपुरवाटी सीएचसी लेकर आए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रकाश चंद का पोस्टमॉर्टम करा के शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
बता दें कि श्रीराम गुर्जर के दो छोटे-छोटे बच्चे थे। उसकी बेटी पूजा 8वीं कक्षा में पढ़ रही है और बेटा तनीष छठीं कक्षा में पढ़ रहा है। मंडावरा सरपंच ग्यारसीलाल गुर्जर के मुताबिक मृतक गरीब किसान परिवार का बेटा था।