[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आदिवासी मीणा समाज की बैठक में की मुद्दों पर चर्चा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आदिवासी मीणा समाज की बैठक में की मुद्दों पर चर्चा

आदिवासी मीणा समाज की बैठक में की मुद्दों पर चर्चा

झुंझुनूं : आदिवासी मीणा सेवा संस्थान छात्रावास में जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार मीणा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में मीणा समाज झुंझुनूं आज प्रस्ताव लिया गया है कि पीड़िता का वैवाहिक जीवन बर्बाद करने व बिना क्षेत्राधिकार के गलत फैसला देने के संबंध में जो प्रकरण दर्ज हुआ है उसमें पुलिस व प्रशासन से मांग की है कि उक्त मामले की गहनता से निष्पक्ष जांच करवाई जाकर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।

संस्थान की ओर से समझाइश कर वैवाहिक विवाद प्रकरणों में राजीनामा करवाते हुए 3 साल से अलग रह रहे नीमकाथाना निवासी किरण मीणा को उसके पति बास नानग निवासी ज्ञानेंद्र मीणा के साथ तथा सीगड़ा की पूजा मीणा तथा टांई के अनिल मीणा के मध्य राजीनामा करवाया। इस अवसर पर संस्था महासचिव हरि सिंह मीणा, पूर्व जिलाध्यक्ष बनवारीलाल मीणा, टोडाराम मीणा, सुरेंद्र सिंह मीणा भोजासर, धर्मवीर मीणा एडवोकेट, राजेश मीणा एडवोकेट,जगदीश मीना टोडी, अमरसिंह मीणा स्टेशन मास्टर, होशियार सिंह मीणा तहसील अध्यक्ष उदयपुरवाटी, भंवरलाल मीणा भोड़की, धीरेंद्र मीना व्याख्याता, रामसिंह मीणा उपप्राचार्य रामपुरा, लोकेश मीणा प्राचार्य, संदीप मीणा चनाना, महेंद्र मीणा बास नानक, सोहनलाल मीना आजादी खुर्द, अनिल मीणा बाजवा, घीसाराम मीणा, रामचंद्र मीणा कोलिंडा छात्रावास प्रभारी, कैलाश मीणा बलारा, रामनिवास मीणा नयाबास, पूजा मीना सिगड़ा, अनिल मीणा टांई, ज्ञानेंद्र मीना बास नानग, किरण मीणा नीमकाथाना, ईश्वर मीणा नीमकाथाना, सुभाष मीणा हरिपुरा आदि मौजूद रहे।

Related Articles