अमृता देवी प्रकृति संवर्धन अभियान के तहत खेतड़ी तहसील के गावों में भी घर-घर पौधे वितरण अभियान चलाया
अमृता देवी प्रकृति संवर्धन अभियान के तहत खेतड़ी तहसील के गावों में भी घर-घर पौधे वितरण अभियान चलाया

खेतड़ी : देश भर में चलाए जा रहे माँ अमृता देवी प्रकृति संवर्धन अभियान के तहत खेतड़ी तहसील के गावों में भी घर-घर पौधे वितरण अभियान चलाया जा रहा है। जानकारी देते हुए एडवोकेट संजय सुरोलिया ने बताया कि इस अभियान के तहत कार्यकर्ता भामाशाहों अशोक सिंह शेखावत, श्री करणी शिक्षण संस्थान, रामकुमार सिराधना मोहनलाल नायक ब्रह्मानंद शर्मा भंवरलाल कुमावत विजेश छिपी आदि के सहयोग से पौधे खरीद कर अशोक कुमार, राजेन्द्र नवीन, रवीन्द्र कुमावत, पंकज सैनी, रवीन्द्र सैनी आदि के नेतृत्व में पिकअप में पौधे भरकर गावों में जाते हैं और जन-जन को पर्यावरण और वृक्षारोपण के महत्व व इस हेतु मां अमृता देवी के नेतृत्व में दिए गए बलिदान के बारे में जानकारी देकर विशेष रूप से माताओं को अधिकाधिक वृक्षारोपण के लिए प्रेरित कर घरों में फलदार व सार्वजानिक स्थानो पर छायादार वृक्ष लगाने और उनकी पुत्र की तरह देखभाल करने का संकल्प दिलाते हैं। वहीं शहर में ज्योति भारद्वाज, सुधा सुरोलिया, सुशीला बबेरवाल, कल्पना कुमावत आदि के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है। श्रावण मास में इस अभियान के तहत 2367 पौधों का वितरण व रोपण करवाया जा चुका है इस अभियान के तहत उपखंड के प्रत्येक गांव में न्यूनतम 100 पौधे लगवाने का लक्ष्य लिया गया है