नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार:गांव की तरफ आया तो पुलिस ने पकड़ा, बहला-फुसलाकर ले गया था
नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार:गांव की तरफ आया तो पुलिस ने पकड़ा, बहला-फुसलाकर ले गया था

सीकर : सीकर की नेछवा थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने और उसके साथ रेप करने के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
थानाधिकारी रामकिशन यादव के अनुसार 6 जुलाई को 17 साल की नाबालिग लड़की के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनकी बेटी घर से कहीं चली गई जो वापस नहीं लौटी। पुलिस ने सबसे पहले मामला दर्ज करके नाबालिग लड़की को दस्तयाब किया। इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि सुभाष कुमार नाम का युवक लड़की को अपने साथ ले गया। आरोपी ने उसके साथ रेप भी किया।
आज पुलिस ने धोद इलाके से आरोपी सुभाष कुमार (25) निवासी पेवा, धोद को गिरफ्तार किया है। आरोपी घटना के बाद से फरार था। जो पुलिस से बचने के लिए बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था। आरोपी आज अपने गांव की तरफ आया था। ऐसे में पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।