पंचमुखी शिवलिंग का जलाभिषेक
पंचमुखी शिवलिंग का जलाभिषेक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : अकङवाला हनुमानजी मंदिर डेडाराम की ढाणी ग्राम पंचायत नारी मे स्थापित पंचमुखी शिवलिंग पर युवाओ ने लोहार्गलजी से डाक कावङ लाकर सावन के चौथे सोमवार को शिवलिंग का जलाभिषेक किया। मंदिर परिसर मे 51 किलो (सवामण) वजन का 21 इचं उच्चा पंचमुखी शिवलिंग स्थापित है।
ग्राम के 21 युवाओ द्वारा डाक कावङ लोहागरजी धाम से पैदल दोङकर मात्र 3 घंटे 40 मिनट मे 89 किलोमीटर दूरी तय कर सुबह 08:15 पंचमुखी शिवलिंग पर सभी ग्रामीणो की मौजूदगी मे पूजा-अर्चना करके शिवलिंग का जल से जलाभिषेक किया गया। इस शुभ घङी पर ग्रामीण बङी संख्या मे पधारकर महिलाओ द्वारा भगवान शिव के भजन-कीर्तन किये पूजा-अर्चना की पंचमुखी शिवलिंग को दूध, दही, धी, शहद, जल आदी से स्नान करवाकर भक्तो द्वारा पंचमुखी शिवलिंग पर प्रसाद के रूप 71 किलो केले, पेङे, लड्डू, नारियल, बेलपत्र, मिस्री, फल फूल और मिठाई का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।
पंचायत के सभी शिव भक्त शिवलिंग के जलाभिषेक पर बङी संख्या मे सपरिवार मौजूद रहे, लोहागरजी से कावङ लाने वाले राजेश लमोरिया, रामवीर लमोरिया, रोहित लमोरिया, अभिमन्यु लोणाइच, उत्तम राव, सतपाल यादव, पंकज राव, जोगेंद्र लमोरिया, योगेश लमोरिया, पंकज लमोरिया, शौर्यवीर लमोरिया, अंकित यादव, पंकज लमोरिया, विकास लमोरिया, आशिष नेहरा, सचिन नेहरा, जितेश नेहरा, सक्षम लमोरिया कावङ लाने वाले सभी युवाओ का ग्रामीणो द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
पंचमुखी शिवलिंग पर जलाभिषेक के समय गोरूराम लमोरिया, बजरंग राव, हजारीलाल लमोरिया, पूर्व आर्मी कमांडो लिलाधर लमोरिया, ताराचंद (गुड्डू) राव, भवानिपाल लमोरिया, सुरेश कुमार लमोरिया, कृष्ण कुमार लमोरिया, नरेंद्र (बूली) लमोरिया, दिपचंद लमोरिया, शंकर लाल लमोरिया आदी ने कावङ लाने वाले वाले युवाओ का भव्य स्वागत किया