चोरी के डर से ग्रामीण पूरी रात दे रहे पहरा:एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया: इलाके में बढ़ रही वारदातें, खुलासा नहीं
चोरी के डर से ग्रामीण पूरी रात दे रहे पहरा:एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया: इलाके में बढ़ रही वारदातें, खुलासा नहीं

झुंझुनूं : झुंझुनूं में चोरी का खुलासा नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। नवलगढ़ उपखंड के कुमावास गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को झुंझुनूं में एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। गांव में लगातार चोरी की वारदात हो रही हैं। एक भी मामले का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है।
ग्रामीण नरेन्द्र सिंह ने बताया- पिछले एक साल में कुमावास गांव में 12-13 चोरियां हो चुकी हैं। हाल ही में 30 जुलाई को हथियारबंद 5-7 लोगों ने तीन घरों में चोरी का प्रयास किया गया। इसमें दो वारदातें असफल रही थीं।
इसके बाद चोरों ने ग्रामीण सुरेश कुमावत के घर को निशाना बनाकर 20 लाख रुपए के गहने व 80 हजार रुपए नगद निकालकर ले गए। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवाए गए। फिर भी पुलिस चोरों को पकड़ नहीं पाई। ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस झूठा आश्वासन दे रही है। अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नहींं किया गया है।
लगातार हो रही चोरी से ग्रामीण दहशत में हैं। पूरी रात जागकर पहरा दे रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द वारदातों का खुलासा नहींं किया तो आंदोलन करेंगे। इस मौके धर्मेंद्र सिंह, राकेश कुमार, दिलेर सिंह, महेश कुमार शर्मा, बजरंगलाल, इन्द्रपाल सिंह, राधेश्याम, सुमेर सिंह, गोपाल सिंह, अयूब, प्रदीप कुमार ग्रामीण मौजूद थे।