सामूहिक कुकर्म से पीड़ित व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत:बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में तोड़ा दम, आरोपियों की तालश में जुटी पुलिस
सामूहिक कुकर्म से पीड़ित व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत:बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में तोड़ा दम, आरोपियों की तालश में जुटी पुलिस

चूरू : चूरू के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में सामूहिक कुकर्म से पीड़ित व्यक्ति की बीकानेर में इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह मय पुलिस जाब्ता बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पहुंचे। जहां पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस की मौजूदगी में सोमवार को मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया गया।
डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया कि पीड़ित के पिता ने रिपोर्ट पर पहले ही मामला दर्ज कर लिया गया था। रिपोर्ट में बताया था कि दो अगस्त को परिवार के सदस्य के पास गांव की स्कूल से फोन आया की आपका 40 वर्षीय बेटा स्कूल में बेहोश पड़ा है। जिस पर जाकर देखा तो पीड़ित बेहोशी की हालत में नग्न पड़ा था। जिसको घर लाया गया। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। जिसको परिवार के लोगों ने तुरन्त डीबी अस्पताल में भर्ती करवाया। जिसकी हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित को शराब पिलाकर मारपीट और कुकर्म करने के आरोपी समीर उर्फ सिमिया, मण्डेलिया मेघवाल, बुधराम व रामकुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।