महिलाओं ने मनाया झूला उत्सव, भजनों पर दी प्रस्तुति
महिलाओं ने मनाया झूला उत्सव, भजनों पर दी प्रस्तुति

झुंझुनूं : बगड़ रोड स्थित देवी द्वार के पास महिलाओं ने झूला उत्सव मनाया। बिमला राम तुलस्यान के नेतृत्व में सनातन संस्कृति के अनुसार भगवान शिव के भजनों पर डांस किया। इस दौरान इंदू सहल, सुनीता पोद्दार, शर्मिला खत्री, निर्मला माथुर, वंदना कौशिक, सुनीता जांगिड़, मेघा भौजराजका, पूजा भौजराजका, संतोष बसावतिया, शिल्पा पंसारी, शिवानी, दिव्या, टीना, हर्षिता, प्रीति, सुनीता भारद्वाज, संतोष सैनी आदि मौजूद थी।