मनरेगा मजदूरों की समस्याओं को लेकर किरडोली में हुई सभा
मनरेगा मजदूरों की समस्याओं को लेकर किरडोली में हुई सभा

सीकर : मनरेगा मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर किरडोली गांव में सभा हुई। अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन जिला कमेटी के उपाध्यक्ष हेमाराम किरडोली ने बताया कि मनरेगा की समस्याओं को लेकर किरडोली में मेघाराम की अध्यक्षता में अल्पाहार के साथ मनरेगा मजदूरों की एक सभा हुई।
सभा में गंगाधर, बाबूलाल, सोहनलाल, प्रदीप, वीरू राम, मोतीराम, गीता देवी, धापू देवी, रामप्यारी, सुशीला देवी, संतोष, अनीता, किस्तुरी देवी, सुमन, नाना देवी, मोहनलाल व भंवरलाल सहित अनेक मनरेगा मजदूर मौजूद रहे। मजदूरों ने बताया है कि पूरे दिन काम करने के बाद भी 160 रुपए से ज्यादा मजदूरी नहीं मिलती। उसका भी समय पर भुगतान नहीं होता है। ऑनलाइन हाजरी के नाम पर मजदूरों को परेशानी हो रही है। काम करते ही छुट्टी भी नहीं दी जाती जबकि मनरेगा एक टास्क आधारित कार्य है।
मजदूरों ने सर्वसम्मति से मांग रखी कि ऑनलाइन हाजिरी को बंद किया जाए। मनरेगा में समय पर पूरी मजदूरी का भुगतान जाए। अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के जिला उपाध्यक्ष हेमाराम ने कहा है कि इन समस्याओं को लेकर के धोद विकास अधिकारी और जिला परिषद के सीईओ से मिलकर मजदूरों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करवाया जाएगा।